बजरंग चौक के युवाओं ने लगाया नि:शुल्क टी स्टॉल
जमुआ/जन की बात
छठ महापर्व के अवसर पर सभी ने अपनी अपनी सेवाएं दी। इस क्रम में जलीय सूर्य मंदिर छठ घाट में पहुंचे श्रद्धालुओं के लिए बजरंग चौक के युवकों ने निशुल्क चाय की ब्यवस्था रखी। मंदिर तालाब से पहले एक टी स्टॉल लगाकर युवकों ने लोगों को निःशुल्क चाय, बिस्कुट सर्व किया। समर्पित भाव से लगे इन युवकों का लोगों ने इसकी भूरी भूरी प्रशंसा भी की। पूरी ब्यवस्था में रॉयल इवेंट प्लानर के रविन्द्र सिंह, सुमित साहू, कुलदीप पासवान, कुलदीप राय, आनंद साव, दीपक साव, गुड्डू साव, सन्नी, डोमी, छोटू, रौनक, पंकज साहू, वकील पासवान इत्यादि युवकों की विशेष भूमिका रही।