गिरिडीह:- ज़िले में लागू निषेधाज्ञा की वजह से अनुमंडल पदाधिकारी श्री विशालदीप खालको ने तिरंगा यात्रा हेतु पूर्व में दी गयी अनुमति को रद्द करते हुए किसी भी प्रकार की यात्रा या जुलूस नहीं निकालने का आदेश दिया है तथा 13 अगस्त को बड़ा चौक पर भारत माता की आरती एवम् प्रसाद वितरण करने की अनुमति प्रदान की है।अतः गिरीडीह वासियों से करबद्ध अपील है की प्रशासन का सहयोग करते हुए इस वर्ष हम तिरंगा यात्रा का आयोजन नहीं कर पा रहे हैं परंतु सभी को 13 अगस्त को बड़ा चौक हनुमान मंदिर के समीप भारत माता की आरती एवम् प्रसाद ग्रहण करने के लिए प्रातः11:30 बजे आमंत्रित कर रहे हैं। अगले वर्ष पुनः इसी जोश एवं उत्साह के साथ हम सभी तिरंगा यात्रा निकालेंगे।
।