जन की बात / बोकारो
सहायक आयुक्त उत्पाद, बोकारो को गुप्त सूचना प्राप्त हुई की धनबाद–पुरूलिया NH-32 हाइवे के किनारे अवैध विदेशी शराब की खेप उतारी गई है। उक्त सूचना के सत्यापन एवं छापेमारी के लिए निरीक्षक उत्पाद, सदर-सह-बेरमो क्षेत्र के पर्यवेक्षण में एक टीम गठित की गई। उक्त टीम के द्वारा एनएच -32 हाइवे के किनारे कांड्रा पंचायत के कांड्रा गाँव में बने एक गोदाम के अंदर दो स्टील के चादर से निर्मित कमरे से इम्पीरियल ब्लु,विस्की ,ब्लु सट्राॅक विस्की,राॅयल जेनरल,विस्की, जुबली विस्की सहित कुल 1046 C/s बरामद किया। जिसका झारखण्ड राज्य में कुल बिक्री मूल्य करीब 90 लाख रूपये है। कुल विदेशी शराब 9345.78 लीटर जप्त किया गया।
छापेमारी दल में शामिल : संजीत देव, निरीक्षक उत्पाद, सदर-सह- बेरमो क्षेत्र, बोकारो, कृष्णा प्रजापति, अवर निरीक्षक उत्पाद, सदर अंचल, बोकारो, रवि रंजन, अवर निरीक्षक उत्पाद, तेनुघाट अंचल, बोकारो। सुश्री दीपीका कुमारी, अवर निरीक्षक उत्पाद, चन्द्रपुरा अंचल, बोकारो शामिल थे।
अभियोग दर्ज : उत्तम महथा, पे०-रवि सिंह चौधरी, सा०-कांड्रा, थाना-पिण्ड्राजोरा, बोकारो एंव अन्य के विरूद्ध फरार अभियोग दर्ज करते हुए अग्रेतर अनुसंधान जारी है।
कहां जाए तो उत्पाद विभाग की यह बड़ी कार्रवाई और अहम कामयाबी बताई जा रही है जिसमें 90 लाख का अवैध शराब जप्त करते हुए शराब माफियाओं पर नकेल कसने का काम किया है। जो काफी सराहनीय है। लेकिन वही दुसरी और जिले में खुलेआम सरकारी शराब दुकान पर ग्राहकों से मनमानी दाम से अधिक पैसे वसुली जा रही है। यानी कहा जाए तो पौवा पर 10 रूपए हाफ पर 20 रूपए और फुल पर 40 रूपए तक वसूली की जा रही है तथा सिंडीकेट के जरिए भी सरकारी शराब दुकान से नकली शराब भी बेची जा रही है। इसी शिकायत के आलोक में रांची से आई उत्पाद विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कई सरकारी शराब दुकानों पर जांच की थी जिसके बाद कई लोगों को हिरासत में लेकर जेल भेजा गया लेकिन मामला यह खत्म नहीं हो पाया यह सिलसिला अब भी निरंतर जारी है और दाम से अधिक पैसे लेने और नकली शराब बेचने का उत्पाद विभाग ने अब तक शराब दुकानों पर खुल कर कोई ठोस करवाई नहीं कर पाई है। विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अगर तक दो-तीन सालों का ही रिकॉर्ड्स देखा जाए तो उत्पाद विभाग के द्वारा छापामारी में जब्त की गई शराब रिकॉर्ड के अनुसार नहीं मिल पाएगी इसकी जांच की जाए तो इसकी सच्चाई दर परत दर खुलकर सामने आ जाएगी।