जुकेशनल रिसर्च पुस्तक का किया गया विमोचन :-डॉ. शालिनी खोवाला
गिरिडीह/जन की बात
आज दिनांक 12 अगस्त को दिनेश्वर वर्मा कॉलेज ऑफ़ हायर एंड वोकेशनल एजुकेशन, रेंबा में झारखंड ओपन यूनिवर्सिटी के study सेंटर के उद्घाटन समारोह में डॉ० शालिनी खोवाला द्वारा “रिसर्च मेथोडोलॉजी” पर लिखित पुस्तक का विमोचन झारखंड के मा० राज्यपाल के ऐकडेमिक एडवाइज़र तथा अन्ना विश्वविद्यालय चेन्नई के पूर्व कुलपति प्रो० ई० बालागुरुसामी के कर कमलों द्वारा सुसंपन्न हुआ। पुस्तक विमोचन में प्रो० अजीत कुमार सिन्हा, कुलपति राँची विश्वविद्यालय, प्रो० त्रिवेणी नाथ साहू, कुलपति झारखंड ओपन यूनिवर्सिटी, डॉ० संजीव राय, ओएसडी (यूनिवर्सिटीज़) राज भवन, झारखंड, डॉ० घनश्याम सिंह, रजिस्ट्रार झारखंड स्टेट ओपन यूनिवर्सिटी, राँची, डॉ॰ बिंदु विजयाकुमार, संयुक्त निदेशक ICSD एवं नमन इंटरनेशनल फाउंडेशन के संरक्षक श्री दिनेश्वर वर्मा जी पुस्तक विमोचन में संयुक्त रूप से मंच साझा किया।
- राज्यपाल के ऐकडेमिक एडवाइज़र प्रो० ई० बालागुरुसामी ने अपनी उद्बोधन में पुस्तक की एवं लेखिका डॉ० शालिनी खोवाला, प्राचार्या स्कॉलर बीएड कॉलेज की भूरी भूरी प्रशंसा की एवं रिसर्च संबंधित उपयोगी ऐसी अन्य और पुस्तकों को लिखने एवं प्रकाशित करवाने की प्रेरणा दी।