रिटायर्ड IAS के घर से दिव्यांग युवती को पुलिस ने किया बरामद, मचा हड़कंप
अरगोड़ा थाना की पुलिस ने एक रिटायर्ड आईएएस के घर से एक दिव्यांग युवती को बरामद किया है।यह कार्रवाई रांची डीसी के आदेश पर किया गया है। बताया जा रहा है कि रांची डीसी राहुल कुमार सिन्हा को शिकायत मिली थी कि सेवानिवृत्त आईएएस के घर में एक दिव्यांग महिला को जबरन बंधक बनाकर रखा गया है। विवेक वास्की नाम के एक शख्स ने अरगोड़ा थाने में लिखित शिकायत दी थी।मामले में एसपी ने रांची डीसी को मामले से अवगत कराया था। डीसी के आदेश से अरगोड़ा पुलिस की कार्रवाई से इलाके में हड़कंप देखा जा रहा है ।
क्या है पूरा मामला
विवेक वास्की नाम ने शिकायत में बताया था कि रिटायर्ड आईएएस की पत्नी सीमा पात्रा ने एक युवती को बंधक बना बना रखा है। साथ ही सेवानिवृत्त आईएएस की पत्नी के द्वारा घरेलू उत्पीड़न करने की बात कही जा रही थी। शिकायत में बताया गया था कि 29 वर्षीय दिव्यांग युवती घरेलू सहायिका का काम करती है लेकिन सेवानिवृत्त आईएएस की पत्नी सीमा पात्रा ने उसे बंधक बना लिया है और उसको निकलने नहीं देती है। दिव्यांग युवती सुनीता की पिटाई भी की जाती है। अरगोड़ा पुलिस ने रांची डीसी के निर्देश पर आईएएस के घर पर छापा मारकर युवती को बरामद किया।