सड़क दुर्घटना में बाइक सवार घायल, रेफर
जमुआ / जन की बात
सड़क दुर्घटना में बाइक सवार घायल, रेफर और आसपास में रोज रफ़्तार की कहर के शिकार हो रहे हैं लोग…….आये दिन ख़तरे में पड़ रही है जिंदगियां……….शनिवार शाम को भी कुछ ऐसा हीं हुआ……….जमुआ-खोरीमहुआ पथ पर पेटहंडी गांव के पास…….. शनिवार देर शाम को एक तेज रफ़्तार अज्ञात वाहन ने अपनी चपेट में एक बाइक सवार को ले लिया…….बताया जाता है कि जमुआ थाना क्षेत्र के सेवईटांड निवासी 55 वर्षीय महेंद्र यादव अपनी प्लेटिना मोटरसाइकिल से जमुआ की ओर जा रहा था…….तभी अचानक से एक तेज रफ्तार वाहन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया…….धक्का मारने के बाद वाहन चालक और तेजी से वाहन को भगा ले गया…..
थोड़ी दूर में खड़ी जमुआ थाना के पेट्रोलिंग वाहन से किसी तरह घायल बाइक सवार को….. उठाकर जमुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया…….जहां चिकित्सकों ने उसकी प्राथमिक इलाज कर बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया है…….महेंद्र यादव की स्थिति नाजुक बनी हुई है…….