60 वर्षीय मजदूर की निर्मम हत्या
जमुआ / जन की बात
जमुआ प्रखंड के हीरोड़ीह थाना क्षेत्र अंतर्गत शाली में बुधवार की सुबह 60 वर्षीय नारायण राय के हत्या की खबर से सनसनी फैल गई। जानकारी के मुताबिक नारायण राय नईटांड के एक आरा मिल में काम करते थे। मंगलवार की रात में काम कर अपने साइकिल पर जलावन की लकड़ी लदा घर लौट रहा था। साली स्थित अपना घर पहुंचने से पहले मुख्य मार्ग पर जलावन लकड़ी लदी साईकिल पहुंच पथ में गिरा था और मृत शरीर बगल में पड़ा था। चेहरे पर गंभीर चोट के निशान थे। मृतक का चेहरा खून से लथपथ था ग्रामीण जब शौच के लिए तालाब की तरफ निकले तो उन्हें इस लोमहर्षक घटना की जानकारी मिली। देखते ही देखते उक्त खबर क्षेत्र में दावानल की तरह फैल गई और तरह-तरह की चर्चाएं होने लगी। घटना की सूचना स्थानीय हीरोडीह पुलिस को दी गई। सूचना पाकर थाना प्रभारी राधेश्याम पांडेय , पुअनि ओमप्रकाश सिंह दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। कुछ देर पश्चात जमुआ पुलिस निरीक्षक नवीन सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे। साली के मुखिया कमरुद्दीन अंसारी , भाकपा माले नेता विजय पांडेय, माले के जमुआ विधानसभा प्रभारी अशोक पासवान, रेम्बा के मुखिया प्रतिनिधि अभिमन्यु राम, पप्पू विश्वकर्मा सहित स्थानीय ग्रामीण हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। बताया जाता है कि नारायण राय का 2 दिन पूर्व अपने पड़ोसी से झगड़ा हुआ था। हीरोडीह पुलिस ने मृत शरीर को कब्जे में कर अंत्यपरीक्षण हेतु गिरिडीह भेज दिया। मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
हत्यारा बक्सा नहीं जाएगा- पुलिस इंस्पेक्टर
इस बाबत जमुआ पुलिस निरीक्षक नवीन कुमार सिंह ने कहा कि पुलिस तहकीकात में जुटी हुई है । अनुसंधान कर रहे हीरोडीह थाना प्रभारी राधेश्याम पांडेय ने कहा कि अंत्यपरीक्षण के पश्चात ही हत्या के कारणों का पता चल सकेगा। मृतक के पत्नी के आवेदन के आलोक में मामला दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है। घटना में संलिप्त दोषियों को किसी भी कीमत में बख्शा नहीं जाएगा।