केंद्रीय समिति में सदस्य बनने पर बधाई
जमुआ / जन की बात
रेम्बा माहुरी नवयुवक समिति के अध्यक्ष सुबोध गुप्ता को केंद्रीय माहुरी नवयुवक समिति में कार्यकारणी सदस्य बनायें जाने पर रेम्बा के माहुरी नवयुवक के सदस्यों ने सुबोध को बधाई दिया और साथ ही गठित नई केंद्रीय माहुरी नवयुवक समिति के सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को भी बधाई दिया । इस बाबत रेम्बा माहुरी नवयुवक समिति के अध्यक्ष सुबोध कुo गुप्ता ने केंद्रीय माहुरी नवयुवक समिति के पदाधिकारियो को धन्यावद देते हुए कहा कि मुझे जो दायित्व दिया गया हैं उसे मैं निष्ठा पूर्वक निर्वहन करूँगा और जहाँ भी जरूरत होगी हम अपने पूरे टीम के साथ से वहाँ उपस्थित रहेंगे।
बधाई देने वालो में माहुरी नवयुवक समिति के सचिव नीलकांत गुप्ता, संजीव गुप्ता, सौरव गुप्ता, अंकित गुप्ता, ऋषव गुप्ता, आलोक गुप्ता, दिनेश गुप्ता, बलबीर गुप्ता सहित कई लोगो ने बधाई दिया।