अज्ञात ऑटो के ठोकर से बाइक सवार तीन घायल
बगोदर / जन की बात
बगोदर थाना क्षेत्र के जीटी रोड माहुरी मोड के पास रविवार को देर शाम में हुई सड़क दुर्घटना में बाइक सवार तीन युवक घायल हो गए। इसमें एक की स्थिति गंभीर बनी हुई है। प्राथमिक इलाज के बाद उसे धनबाद रेफर कर दिया गया है। घटना की सूचना मिलने पर जरमुन्ने पश्चिमी के मुखिया संतोष रजक घटनास्थल पहुंचे एवं घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। बताया जाता है कि बाइक पर सवार होकर माहुरी निवासी पिंटू कुमार महतो, अभिषेक कुमार महतो एवं सरिया के पावापुर निवासी अर्जुन यादव गैड़ा की ओर जा रहे थे। इस दौरान अज्ञात ऑटो ने बाइक को अपनी चपेट में लिया। इससे तीनों घायल हो गए। इसमें पिंटू कुमार को बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया है।