जांच टीम आई दस्तावेजों को खंगाला, स्थल निरीक्षण किया
जमुआ/प्रतिनिधि
जमुआ अंचल कार्यालय के समक्ष 36 दिनों तक चले धरने का असर दिखने लगा है। सोमवार को जिले से आई टीम ने संबंधित भूमि के कागजातों की छानबीन की रैयतों की बातों को भी गंभीरतापूर्वक सुना। विदित हो कि जमुआ के काजीमगहा पंचायत के रैयतों द्वारा भू माफिया और प्रशासन गठजोड़ के खिलाफ लंबा आंदोलन चला था। रैयतों ने जिला उपायुक्त के आश्वासन पर अपना आंदोलन का समापन किया था। उपायुक्त ने एक जांच टीम बनाकर सारी चीजों की जांच तत्पश्चात करवाई की बात कही थी। टीम द्वारा संबंधित भूमि के दस्तावेजों के अध्ययन के अलावा स्थल का भी निरीक्षण किया। प्रखंड के मगहा कला, भूपतडीह एवं जेरुआडीह का स्थल निरीक्षण किया और रैयतों को अस्वासन दिया की फर्जीवाड़ा करने वाले भू माफिया और अधिकारी के खिलाफ शीघ्र कार्रवाई की जाएगी। मौके पर भाजपा माले के जमुआ विधानसभा नेता कॉमरेड अशोक पासवान, प्रखंड सचिव रीतलाल वर्मा, जिला परिषद प्रतिनिधि मनोहर हसन बंटी, इंकलाबी नौजवान सभा जिला उपाध्यक्ष मो0 असगर अली, इंकलाबी नौजवान सभा प्रखंड अध्यक्ष ललन यादव, आजमी आलम, मनोज यादव, इस्माइल अंसारी, रंजीत वर्मा, सुदामा यादव, मोहन बौद्ध, राजेश दास, प्रयाग यादव इत्यादि लोगों की उपस्थिति रही।