हल्की बारिश ने खोली जमुआ नाली व्यवस्था की पोलतालाब बना जमुआ चौक
जमुआ/प्रतिनिधि
हल्की बारिश क्या हुई जमुआ चौक तुरंत तालाब में परिवर्तित हो जाता है। मंगलवार को भी कुछ ऐसा हीं हुआ। बमुश्किल कुछ मिनटों की हीं बारिश ने जमुआ चौक की नाली व्यवस्था और स्वच्छता के दावों की पोल खोल के रख दी। नाली का पानी सड़क पर जमा होने और उसकी बदबू से जमुआ चौक के दुकानदार के साथ साथ आमजन परेशान से हो गए।
यहां गौरतलब है कि जमुआ चौक में नाली का पानी विगत एक वर्ष से सड़क पर बह रहा है। इसको लेकर यहां के लोगों ने दर्जनों बार विधायक, सांसद से लेकर पदाधिकारियों के यहां भी शिकायत की, गुहार लगाई लेकिन फलाफल शून्य हीं रहा।
जबकि बता दें कि कई रूटों से बाबा नगरी देवघर और सुल्तानगंज जाने वाले श्रद्धालु कांवरियों का यह एक मुख्य ठहराव सा है। ऐसे में धर्म और धार्मिकता की बड़ी बड़ी बातें करने वाले यहां के जनप्रतिनिधियों का ध्यान आश्चर्य रूप से इस समस्या पर जाता हीं नहीं है।इस चौक पर न तो यहां कोई शौचालय है और न हीं कोई यात्री शेड या विश्राम गृह। यहां जहां तहां लोग मित्र त्याग को मजबूर है। ऐसे में महिलाओं के लिए तो बहुत गंभीर समस्या है।
इस सम्बंध में भाकपा माले इंकलाबी नौजवान सभा के असगर अंसारी ने जमुआ में बह रहे नाली के पानी की व्यवस्था और आम जनों के लिए शौचालय की व्यवस्था की मांग स्थानीय विधायक और प्रशासन से की है। कहा कि शीघ्र यह व्यवस्था नहीं होती है तो जमुआ की जनता आंदोलन को बाध्य होगी।