जांच से घबराया एफसीआई गोदाम प्रबंधक
जांच को पहुंचे पदाधिकारी के समक्ष किया हंगामा
एजीएम के क्रियाकलाप और व्यवहार से सभी में आक्रोश
डीएसओ ने करवाई का दिया आश्वासन
जमुआ/जन की बात
बुधवार को शिकायतों की जांच करने जमुआ एफसीआई गोदाम पहुंचे डीएसओ को एजीएम का हंगामा झेलना पड़ा। एजीएम बसंत कुमार के व्यवहार और क्रियाकलाप का सभी ने शिकायत की। डीएसओ खुद सारी परिस्थितियों को खुद देखा और करवाई का आश्वासन भी दिया। विदित हो कि जमुआ एफसीआई गोदाम में इन दिनों भारी अनियमितता बरती जा रही है। बीते 11अगस्त की शाम को जमुआ एजीएम बसंत कुमार द्वारा अपने डिस्पैच रजिस्टर में बगैर कोई इंट्री किए जनवितरण चावल से भरे वाहन को भेजा गया था। बताया जाता है कि जमुआ गोदाम से अनाज का वितरण एक रोस्टर के द्वारा किए जाने का नियम तय है ताकि नियत समय पर प्रखंड के पंचायतों को अनाज मिल सके। 11अगस्त का रोस्टर यह बताता है कि उस दिन प्रखंड के पूर्वी क्षेत्र के पंचायतों में अनाज भेजा जाना था। प्रखंड की अन्य गाडियां पूर्वी क्षेत्र में हीं अनाज लेकर गई लेकिन एक वाहन प्रखंड के दूसरे छोर पर जाते हुए ग्रामीणों द्वारा पकड़ा जाता है। जमुआ बीडीओ, प्रमुख, 20सूत्री अध्यक्ष को इस सम्बंध में सूचना दी जाती है। सूचना पाकर जब सभी प्रखंड के एफसीआइ गोदाम पहुंचते हैं और वहां एजीएम से जब इस सम्बंध में पूछा जाता है तो वो किसी कालाबाजारी से इंकार करता है। लेकिन जब उससे डिस्पैच रजिस्टर की मांग की जाती है तो बहुत आनाकानी के बाद वो रजिस्टर सामने लाता है जिसमें उक्त वाहन का कोई जिक्र नहीं रहता है। जमुआ बीडीओ अशोक कुमार द्वारा मौके पर हीं जमुआ एमओ को जांच कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया जाता है लेकिन उस पर कोई पहल नहीं होती है। जमुआ प्रमुख मिष्टु देवी, 20सूत्री अध्यक्ष जुनैद आलम व अन्य जनप्रतिनिधिगण और 20सूत्री सदस्यगण अनाज की इस लूट के बारे में जिला उपायुक्त को अवगत कराते हैं। उपायुक्त के निर्देश पर गिरिडीह डीएसओ समदानी बुधवार को जांच के लिए जमुआ एफसीआई गोदाम पहुंचते हैं। मौके पर जमुआ बीडीओ अशोक कुमार, जमुआ एमओ देवदयाल रजवार, जमुआ 20सूत्री अध्यक्ष जुनैद आलम, जमुआ प्रमुख प्रतिनिधि संजीत यादव, 20सूत्री सदस्य सचिदानंद सिंह समेत कई अन्य की उपस्थिति रहती है। जनप्रतिनिधियों की मांग पर एजीएम से डीएसओ द्वारा रजिस्टर मांगने में एजीएम हंगामा पर उतर आता है। डीएसओ को रजिस्टर नहीं दिखाया जाता है। मौके पर पहुंचे प्रखंड जनवितरण दुकानदार भी एक स्वर में डीएसओ के सामने जमुआ एजीएम बसंत कुमार के क्रियाकलाप और व्यवहार की शिकायत करते हैं। डीएसओ द्वारा जमुआ एजीएम को समझाने का प्रयास भी होता है लेकिन एजीएम अपनी शिकायत से और उग्र हो जाता है। अंततः डीएसओ वहां से चल देते हैं कहते हैं कि मुझे समस्या समझ में आ गई है। अनियमितता बरती गई है और इस पर अवश्य करवाई होगी।
मौके पर विधायक प्रतिनिधि केदार यादव, पांसस गफूर अंसारी, अधीर कुमार, सन्नी कुमार, विजय वर्मा समेत कई लोगों की उपस्थिति थी। लोगों ने कहा कि यदि इस सम्बंध में कोई ठोस कानूनी कारवाई नहीं हुई तो यहां के लोग आंदोलन को मजबूर होंगे।