मुफ्फसिल से गायब युवती जमुआ से बरामद
जमुआ/जन की बात
सोमवार को मुफस्सिल थाना क्षेत्र से गायब एक युवती जमुआ थाना क्षेत्र के बदडीहा से बरामद हुई। जमुआ थाना पुलिस की मदद से मुफस्सिल थाना पुलिस ने जमुआ थाना क्षेत्र के बदडीहा गांव से युवती को बरामद की है। बताया जाता है कि मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के गादी की युवती प्रेम प्रसंग में घर से गायब हुई थी। युवती को बदडीहा के संजय राम के घर बरामद किया गया है। पुलिस के आने की सूचना पर संजय राम मौके पर फरार हो गया। मुफ्फसिल पुलिस युवती को अपने साथ लेकर चली गई है
।