आसमानी बिजली ने दो होनहारों की जान ली
धनबाद/जन की बात
झारखंड के धनबाद जिले रूह कंपा देने वाली घटना हुई है. यहां पर क्रिकेट खेल रहे लड़कों पर आसमानी बिजली गिर गई. इस घटना में दो लड़कों की मौके पर ही मौत हो गई. अपने बेटों की मौत की खबर पाकर दोनों परिवारों के ऊपर दुखोंं का पहाड़ टूट पड़ा. अस्पताल पहुंचे परिजन बेसुध हो गए. दोनों लड़कों की मां बेहोश हो गईं. वहीं, इस घटना से इलाके में शोक का माहौल है.
दरअसल, मामला धनबाद के निरसा थाना क्षेत्र के एरिया ऑफिस हॉस्पिटल कॉलोनी मुग्मा का है. यहां का रहना वाला 22 साल का अमन कुमार और सूरज अपने दोस्तों के साथ मैदान में क्रिकेट खेल रहा था. अचानक से मौसम बिगड़ा और बारिश होने लगी. सभी लड़के मैदान में ही मौजूद थे. तभी तेज चमक के साथ बिजली ग्राउंड में खड़े अमन और सूरज आ गिरी. इस वज्रपात से दोनों बुरी तरह से झुलस गए.