वर्तमान जीवन शैली में गेजेट्स का स्थान महत्वपूर्ण – थाना प्रभारी
जामुआ में मिलन कंप्यूटर सेंटर की शुरुआत
जमुआ/जन की बात
वर्तमान जीवन शैली में कुछ ऐसी नई चीजें जुट गई है जिसके बगैर अब जीवन अधूरा सा है या यूं कहें कि मुश्किल है। उक्त बातें जमुआ थाना प्रभारी विपिन कुमार ने गुरुवार को कही मौका था जमुआ मस्जिद के सामने मिलन कंप्यूटर सेंटर के उद्घाटन का। कहा कि अब बगैर गेजेट्स के जीवन की परिकल्पना करना भी असंभव है। अब इसके साथ साथ कदम ताल कर के चलना हीं समझदारी भी है और जरूरत भी। बताया कि इनमें नित्य नए नए बदलाव भी होते रहते हैं जिस कारण से खुद को अपडेट रखने की भी आवश्यकता है। बताया कि जमुआ में इस तरह के एक सेंटर की बहुत दिनों से आवश्यकता थी मिलन कंप्यूटर सेंटर इस कमी को पूरा करेगी। सेंटर का उद्घाटन जमुआ प्रमुख प्रतिनिधि संजीत यादव, थाना प्रभारी बिपिन कुमार, 20सूत्री अध्यक्ष जुनैद आलम, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष महशर इमाम, मुखिया अबुजर नोमानी, माले नेता असगर अली, पंसस बिलाल उद्दीन, रोहित दास आदि ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।
मौके पर अधिवक्ता अनूप सिन्हा, डॉ. फजल, यूसुफ खान, गांडेय के पूर्व थाना प्रभारी हसनैन अंसारी, बीओआई शाखा प्रबंधक नॉशाद आलम, अजित राय, माले नेता असगर अली, कांग्रेस नेता सच्चिदानंद सिंह, हाजी मोफिद अहमद, अब्दुल रब्ब, इस्माइल अंसारी, निज़ाम उद्दीन, नौशाद आलम समेत सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद थे।