एसीबी ने राजस्व कर्मचारी को दबोचा
धनबाद/जन की बात
एसीबी के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) जितेन्द्र कुमार सिंह ने गुरुवार को यहां बताया कि तोपचांची प्रखंड के सिंहडीह निवासी शरद कुमार महतो की शिकायत पर राजस्व कर्मचारी सुशील कुमार सिन्हा को पांच हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर शरद कुमार महतो का जमीन अधिग्रहीत की जा रही थी। जमीन अधिग्रहण को लेकर धनबाद भू-अर्जन कार्यालय द्वारा जमीन संबंधित रिपोर्ट की मांग की गई थी।