बंगलोर से चला युवक घर नहीं पहुंचा, परिजन बेहाल
जमुआ/जन की बात
जमुआ थाना क्षेत्र के अहरडीह का रहने वाला युवक बंगलोर से घर नहीं पहुंचा। परिजन चिंता से बेहाल है। पिता हीरामन महतो ने बताया कि मेरा 28वर्षीय पुत्र अजय कुमार यादव बंगलोर के एक होटल में काम करता था। चार दिन पहले वह बंगलोर से चला है लेकिन घर नहीं पहुंचा है। परिजन कई आशंकाओं से जूझ रहा है बताया कि घर में अजय की पत्नी समेत उसके दो लड़के और एक लड़की है, सभी का रो रोकर बुरा हाल है। बताया जा रहा है कि अजय मानसिक रूप से कमजोर भी है। वह डेढ़ माह पहले गांव के कुछ लड़कों के संग रोजगार के लिए बैंगलोर गया था। कुछ दिनों से उसकी तबीयत ठीक नहीं थी। होटल मालिक ने उसे घर के लिए चार दिन पहले गाड़ी में बिठा दिया था लेकिन वह अभितक न घर पहुंचा है और न हीं उससे बात भी हो पा रही है।