उत्पाद विभाग की छापेमारी, एक हिरास्त में
जमुआ/जन की बात
सोमवार के उत्पाद विभाग ने नवडीहा थाना क्षेत्र के सियांतांड में अवैध शराब निर्माण को लेकर छापेमारी की। छापेमारी में जहां करीब 300लीटर अवैध शराब बरामद किया गया वहीं एक आरोपी रामदेव यादव को हिरासत में भी लिया गया। उत्पाद निरीक्षक अरुण कुमार पांडेय ने बताया कि अन्य अभियुक्त फरार हो गए हैं। इस कांड में अजय रविदास(पिता परमेश्वर रविदास), रामदेव यादव(पिता बोधि यादव), दिगंबर कुमार वर्मा(पिता जगनरायम महतो), माथुर महतो(पिता तोतो महतो), राजकुमार वर्मा(पिता शंकर महतो), हरिहार महतो(पिता रामचनदर महतो) इत्यादि पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।