जनप्रतिनिधियों ने सड़क निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल खड़े किए
जमुआ/जन की बात
रविवार को जमुआ प्रमुख प्रतिनिधि संजीत यादव और 20सूत्री अध्यक्ष जुनैद आलम ने सड़क निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल खड़े किए। जमुआ-कोडरमा मार्ग निर्माणाधीन सड़क निर्माण कार्य की गुणवत्ता की जांच रविवार को प्रमुख प्रतिनिधि जमुआ एवं 20सूत्री अध्यक्ष की अगुवाई में जन प्रतिनिधियों ने किया।
धुरेता मोड़ से पोबी मोड़ तक सड़क निर्माण की निम्न गुणवत्ता की शिकायत मोबाइल से पीडब्लूडी के एसडीओ मनोज कुमार को दी गई। प्रखण्ड 20 सूत्री सदस्य सच्चिदानंद सिंह ने वीडियो कॉल के द्वारा पथ निर्माण विभाग के एसडीओ को सड़क निर्माण की निम्न गुणवत्ता को दिखलाया। एसडीओ ने उन्हें आश्वस्त किया कि गुणवत्ता से कोई समझौता नही किया जाएगा।
प्रमुख प्रतिनिधि संजीत यादव ने कहा कि सड़क निर्माण के पूर्व पुरानी सड़क को स्क्रैच करना चाहिए था और किनारे किनारे फ़्लेक्स की खुदाई कर उसमे मोरम और बालू भरकर उसपर पिचिंग करना था लेकिन पुरानी सड़क एवं मिट्टी पर ही पिचिंग किया जा रहा है जो सरासर गलत है। प्रखण्ड 20 सूत्री अध्यक्ष जुनैद आलम ने कहा कि गुणवत्ता में सुधार नही होता है तबतक काम बंद रहेगा। कहा कि अलकतरा की मात्रा कम है। जांच दल में कांग्रेस के सुभाष यादव, भाकपा माले के पंकज यादव सहित कई लोग थे।