स्वच्छ भारत मिशन व जल जीवन मिशन की समीक्षा♦
गिरिडीह/जन की बात
गुरुवार को गिरिडीह उपायुक्त की अध्यक्षता में स्वच्छ भारत मिशन व जल जीवन मिशन की समीक्षात्मक बैठक संपन्न।
बैठक में उपायुक्त राहुल सिन्हा ने FHTC(Functional Household Tap Connection) के माध्यम से अनाच्छादित घरों में शत-प्रतिशत जलापूर्ति योजनाओं से लाभान्वित करना सुनिश्चित करने की हिदायत दी। साथ हीं जियो टैगिंग को निश्चित रूप से परिपूर्ण करने व यूसी सम्मिट में भी तेजी लाने की बात कही। अधीनस्थ अधिकारियों को कहा कि बेहतर कार्य योजना बनाकर कार्य करें तथा मिशन मोड में कार्य करते हुए निर्धारित लक्ष्यों को जल्द से जल्द पूर्ण करना सुनिश्चित करें। गुरुवार को गिरिडीह समाहरणालय सभागार कक्ष में उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी की अध्यक्षता में स्वच्छ भारत मिशन अभियान व जल जीवन मिशन की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। इस दौरान उपायुक्त ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिला अंतर्गत किए जा रहे कार्यों एवं जिले के हरेक घरों में नल से जल की आपूर्ति एवं उसकी अद्यतन स्थिति को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया। इस संदर्भ में उपायुक्त ने कहा कि जल एवं स्वच्छता अभियान का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल व्यवस्था को सुदृढ़ कर हर घर को नल और पेयजल उपलब्ध करवाना है।
हर घर तक शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने हेतु कार्य योजना ग्रामीण स्तर पर ग्रामसभा करा कर तैयार किया जाय, सभी कार्य योजनाओं में मुखिया व जनप्रतिनिधि के साथ साथ जल सहिया व ग्रामीणों की सहभागिता सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जल सहिया, प्रखंड समन्वयक, कनीय अभियंता, सहायक कार्यपालक अभियंता एवं सभी संबंधित अधिकारियों को जिम्मेवारीया सौंपी गई है। सभी अपने अपने कार्यों का निर्वहन उचित ढंग से करें। इस हेतु सभी कनीय अभियंता एवं सहायक अभियंता निश्चित रूप से अपनी सहभागिता सुनिश्चित करते हुए सरफेस वाटर उपलब्धता अथवा अनुपलब्धता की स्थिति में ग्राउंड वाटर से कनेक्शन कर ग्रामीणों को लाभान्वित करना सुनिश्चित करें। साथ ही भूमि की उपलब्धता पर ध्यान देते हुए जिस जगह पर स्कीम सैंक्शंड हुआ हो, वहां की भूमि की आईडेंटिफिकेशन कर उचित माध्यम से चिन्हित भूमि पर योजना को क्रियान्वित करना सुनिश्चित करें। बैठक में उपायुक्त ने कहा कि जिन घरों में नल की आपूर्ति सुनिश्चित करा दी गई है उन घरों के अलावा शेष योग्य घरों में जल्द से जल्द नल के माध्यम से पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करें।
इसके अतिरिक्त संबंधित पदाधिकारी को उन्होंने निदेशित किया कि घरों का सर्वे करते हुए संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड समन्वयक एवं सोशल मोबालाइजर से संपर्क स्थापित कर सभी सुयोग्य घरों में नल के माध्यम पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करें। सर्वे के लिए टीम की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है इस हेतु सभी मुखिया एवं अन्य जन प्रतिनिधियों के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करते हुए ग्राम लेवल पर सर्वे का कार्य करें। साथ ही स्वच्छ भारत मिशन व NOLB के तहत यूसी सम्मिट में तेजी लाएं एवं इसके तहत अचीवमेंट को शत प्रतिशत करना सुनिश्चित करें। उपायुक्त ने कहा कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत LOB एवं NOLB के तहत लंबित राशि का भुगतान करना सुनिश्चित करें।
इसके अतिरिक्त जल जीवन मिशन के सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित करने हेतु सामूहिक जन सहभागिता जरूरी है ताकि ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगों को शुद्ध व गुणवत्तापूर्ण पेयजल उपलब्ध हो सके। उन्होंने जल जीवन मिशन के अंतर्गत गांव, पंचायत, टोला स्तर पर लोगों को शुद्ध पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करने का निदेश दिया। जल जीवन मिशन के तहत सिंगल विलेज एवं मल्टी विलेज को चिन्हित करते हुए ग्राम पंचायतों में शुद्ध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने का आवश्यक दिशा निर्देश दिया। बैठक में उपायुक्त ने कहा कि निर्धारित लक्ष्य को पूर्ण करने हेतु एक बेहतर कार्य योजना तैयार करते हुए कार्य करने की आवश्यकता है ताकि अनाच्छादित घरों में FHTC के माध्यम से पेयजल की आपूर्ति एवं पुरानी जलापूर्ति योजना को कार्यान्वित रखते हुए उसमें दिए जा रहे FHTC के माध्यम से जल की मात्रा एवं गुणवत्ता को प्रभावशाली ढंग से नियमित रूप से क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जा सके।
उपायुक्त ने कहा कि ग्रामीण स्तर पर किए गए हर घर नल से जल का MIS डाटा एंट्री एवं प्रगति प्रतिवेदन संबंधित पोर्टल पर निश्चित रूप से अपडेट करना सुनिश्चित करें। जल जीवन मिशन के तहत किए जा रहे कार्यों में किसी भी प्रकार की अनियमितता/कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत क्रियाशील सभी योजनाओं का जियो टैगिंग कराना सुनिश्चित करें। उपायुक्त ने कहा कि उक्त योजना सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है। सभी आपसी समन्वय स्थापित करते हुए बेहतर कार्य योजना तैयार कर सुचारू रूप से योजना का क्रियान्वयन करना सुनिश्चित करें, ताकि ग्राम के अंतिम व्यक्ति तक इस योजना का लाभ पहुंचाया जा सके एवं प्रत्येक ग्रामीणों को लाभान्वित किया जा सकें।
उपायुक्त की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में मुख्य रूप से सहायक समाहर्ता सह प्रशिक्षु आईएएस, कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल 1&2, सभी सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, जिला समन्वयक, प्रखंड समन्वयक, सोशल मोबॉलाइजर व अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।