शनिवार को वेव इंटरनॅशनल स्कूलमें विज्ञान मेले का आयोजन किया। लगभग एक सप्ताह का समय लगाकर बच्चों ने शिक्षकों के कुशल मार्गदर्शन में जिस तरह से विज्ञान मेले के आयोजन की प्रक्रिया में अपनी भागीदारी दी, यह काफी उत्साह देने वाला रहा। बच्चों ने विभिन्न प्रकार के थीम पर अलग अलग तरह के क्रिएटिव के मॉडल बनाकर अपनी क्रिएटिविटी का सर्वोत्तम उदहारण पेश किया।
बच्चों ने पुस्तकों से वैज्ञानिकों की जीवनी के अंशों को चुनकर कुछ पोस्टर भी तैयार किए। कुछ वैज्ञानिकों के कुछ विचार चुनकर उनके भी पोस्टर बनाए !
मेले के दिन सुबह नौ बजे से डेढ़ बजे तक बच्चे अपने साथियों और अवलोकनकर्ताओं को अपने क्रियाकलाप के बारे में बताने की प्रक्रिया में जुटे रहे । मेले का उद्गाटन स्थानीय विधायक श्री केदार हज़रा ने की। श्री हाज़रा ने सम्बोधित कहते हुए कहा की यह संपूर्ण सियाटांड़ के लिए बहुत गर्व की बात है की ग्रामीण क्षेत्र में रहकर बच्चे विद्यालय के कुशल मार्गदर्शन में अपनी वैज्ञानिक प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे है।
मेले के दिन बच्चों ने विभिन्न विषयवस्तुओं जैसे दाब, बल, प्रकाश, विद्युत, लैंस, चुम्बक, मोटर वाटर बोट , हैड्रॉलिक ब्रिज , रिमोट कार, ह्यूमन ऑर्गन , स्मार्ट सिटी , पत्तियों से विभिन्न जीवों की आकृतियाँ बनाना, पृथ्वी की आन्तरिक संरचना, ज्वालामुखी और प्रदुषण को कैसे नियंत्रित किया जाये इत्यादि प्रोजेक्ट पर क्रिएटिव प्रोजेक्ट बना कर अपनी अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। बनाये गए सबसे मॉडल में ह्यूमन ऑर्गन का स्वरुप, टच एंड एरर इलेक्ट्रिकल डिवाइस और हाइड्रोलिक ब्रिज जो क्रमश रियाज़ अंसारी, सोनू कुमार और शिवा कुमार द्वारा बनाए गए थे वो सबसे सराहनीय रहे। आज ही के दिन पीरियाडिक टेस्ट-२ के रिजल्ट के लिए पेरेंट्स टीचर मीटिंग भी रखी गयी थी। बच्चो के साथ साथ पेरेंट्स में भी इस विज्ञानं प्रदर्शनी को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला। विद्यालय के प्राचार्य श्री सूरज कुमार लाला ने कहा की चुनातियों के बावजूद भी हम बच्चो के लिए विद्यालय में एक एक ऐसा मौहौल बनाने की कोशिश कर रहे की हर बच्चों को एक गुणवत्तापूर्ण पढाई की सुविधा उपलब्ध कराई जा सके। साथ ही समय समय पर हम विद्यार्थियों के लिए अलग अलग तरह की क्रियाकलापों का आयोजन कर रहे है जिससे वो अपनी क्रिएटिविटी का उत्तम प्रदर्शन कर सके। श्री लाला ने यह बताए हुए हर्षा व्यक्त किया की वेव इंटरनेशनल स्कूल को सीबीएसई से कक्षा बारहवीं तक मान्यता मिल गयी है और कक्षा बारहवीं के लिए सत्र २०२२ से शुरू हो जायगी। इस अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर श्री कृष्णा कुमार सिंह और चेयरमैन श्री शम्भू कुमार बरनवाल ने विज्ञान मेले के सफल होने पर और विद्यालय के बारहवीं तक मान्यता मिल जाने पर सभी अभिभावकों, बच्चो और शिक्षकों को शुभकानाए व्यक्त की। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक श्री प्रभात रंजन, श्री शंकर कुमार श्री देव नरॉयन सिंह, श्री मुकेश कुमार, श्री रवि कुमार, श्री सुवेकनंद, शनबम खातून, आरती कुमारी, रुखसाना , रोनिता अधिकारी, अनुष्का अधिकारी ,काजल कुमारी और विद्यालय के अकादमिक हेड श्री गौतम कुमार उपलब्ध रहे।