दुर्घटना में बाइक सवार की मौत
गिरिडीह/जन की बात
शुक्रवार देर रात डुमरी-बेरमो पथ पर निमियाघाट थाना क्षेत्र के गुरुटाँड़ के समीप एक सड़क दुर्घटना में एक बाइक सवार की मौके पर मौत हो गयी। बताया जाता है कि मृतक युवक श्यामलाल सोरेन एक ग्लेमर बाइक(जेएच 11 टी 6429) से नावाडीह से असुरबांध की और जा रहा था। इसी दौरान गुरुटाँड़ के समीप सड़क पर खड़ी एक ब्रेक डाउन ट्रक में बाइक जा टक्कराई जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। पुलिस के अनुसार मृतक किसी सड़क निर्माण कंपनी में मशीन चलाने का काम करता था। उसके पास से मिले मोबाइल में उसके साथ काम करने वाले एक मजदूर का नंबर मिला है। जिससे केवल उसके नाम की जानकारी मिली है। वह कहाँ का रहने वाला है पता नहीं चल पाया है।