संगठन विस्तार को लेकर साहू समाज की बैठक
जमुआ/जन की बात
शुक्रवार को जमुआ प्रखंड के लताकी में संगठन विस्तार को लेकर साहू समाज की एक बैठक संपन्न हुई। जमुआ विधान सभा स्तरीय इस बैठक की अध्यक्षता संजय साहु और संचालन सुरेश साहु के द्वार किया गया। बैठक में पदाधिकारीओं ने संगठन विस्तार को लेकर अपने-अपने विचार रखे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप से संगठन के अध्यक्ष राज कुमार साहु ने कहा कि भेदभाव को भूल कर सभी को एक मंच पर आने की जरूरत है। जमुआ के पूर्व उपप्रमुख प्रवीण कुमार साहु ने अपने संबोधन मे कहा है कि समाज को आगे ले जाने के लिए युवाओं को आगे बढकर समाज में काम करने की जरूरत है। सदर मंडल अध्यक्ष अशोक कुमार साव ने कहा कि समाज मे दहेज प्रथा को पूरी तरह बंद करने की जरूरत है। देवरी प्रखंड सचिव पप्पू साहु ने अपने संबोधन मे कहा कि नया साल में द्वितीय तेली महासम्मेलन ऐतिहासिक करने के लिए अभी तैयारी करने की जरूरत है। मौके पर समाज के त्रिभुवन साहु, सुबोध साहु, सुरेश साहु, गुरू दयाल साव, पवन साहु, दीपू साहु, बैकुंठ साहु, कोषाध्यक्ष सुनील साहु, नारायण साहु, धपरू साव, मनोज साव, परमेश्वर साव, राज कुमार साहु समेत दर्जनों की संख्या में लोगों की उपस्थिति रही।