जगन्नाथडीह में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम
शिविर में धोती साड़ी, कंबल, जॉब कार्ड किया गया वितरण
जमुआ/जन की बात
तय कार्यक्रम में जमुआ प्रखंड के जगन्नाथडीह पंचायत सचिवालय परिसर में बुधवार को आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुखिया प्रमिला वर्मा व मंच संचालन राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो के जिला संयुक्त सचिव योगेश कुमार पाण्डेय के द्वारा किया गया। बीडीओ अशोक कुमार ने कहा कि जो बिल्कुल ही आवास लेने के योग्य हो पीएम आवास प्लस के लिए आवेदन करें। भौतिक सत्यापन में गलत पाये जाने पर कानूनी कार्रवाई भी की जायेगी। पेयजल के लिए भी आवेदन करें जिससे सामूहिक रूप से ग्रामीण लाभान्वित हो सके। कार्यक्रम में जिप सदस्य मनव्वर हसन बंटी, जमुआ बीडीओ अशोक कुमार, जमुआ अंचलाधिकारी द्वारिका बैठा, समाजसेवी बिजय चौरसिया, अंचल निरीक्षक लवकेश सिंह, प्रखण्ड पंचायती राज पदाधिकारी जमुना हजाम, प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी राज कुमार रजक, प्रखण्ड कल्याण पदाधिकारी राजेश कुमार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी अनिल कुमार गोस्वामी, प्रभारी प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉ. धनंजय कुमार सिन्हा, जगन्नाथडीह पंचायत प्रधान प्रमिला वर्मा, उपमुखिया किशन कुमार साहा, मुखिया प्रतिनिधि रंजीत कुमार ने लाभुको के बीच धोती साड़ी, कंबल का वितरण किया। अधिकारियों ने शिविर के लक्ष्य, उद्देश्य से ग्रामीणों को अवगत कराया।