सड़क दुर्घटना में गावां की एएनएम डोली कुमारी की मौत
जमुआ/जन की बात
शुक्रवार शाम को एक सड़क दुर्घटना में गावां की एएनएम डोली कुमारी की मौत हो गई है। बताया जाता है कि डोली कुमारी तीन वर्ष की बच्ची और पति दिलीप रविदास के साथ शुक्रवार की शाम अपनी बाइक से गिरिडीह जा रही थी। इसी क्रम में जमुआ-पचंबा पथ के चंदा मोड़ के पास एक ऑटो ने पीछे से बाइक को जोरदार टक्कर मार कर फरार हो गया। टक्कर से बाइक में सवार सभी गिर पड़े। डोली कुमारी को सर में चोट लगी। प्रत्यक्षदर्शी ग्रामीण और सूचना पर पहुंची जमुआ पुलिस ने एक ऑटो से आननफानन में सभी को उठाकर जमुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आया। जहां चिकित्सकों ने जांच कर एएनएम डोली कुमारी को मृत घोषित कर दिया। ख़बर लिखे जाने तक पति दिलीप दास ख़तरे से बाहर है और तीन वर्षीय बेटी दिव्या को आंशिक चोट लगी है। पत्नी की मौत की ख़बर से पति दिलीप दास का रो रोकर बुरा हाल है। बताया जाता है कि धनवार थाना अंतर्गत डोरंडा पंचायत के कोरियाडीह निवासी डॉली कुमारी गावां प्रखंड सीएचसी में एएनएम के पद पर कार्यरत थी। शुक्रवार को वह अपनी ड्यूटी कर के कान का इलाज कराने गिरिडीह जा रही थी। जमुआ पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए डोली कुमारी के शव को थाना ले आई है जहां से शव को गिरिडीह भेजा जा सके।
इधर घटना की खबर मिलते ही परिजन थाना जमुआ पहुंचे। बताया जा रहा है कि किसी जेएच 10 ए 6630 नंबर की कोई ऑटो ने बाइक को धक्का मार कर फरार हुआ था।