अनियंत्रित होकर कार पलटी, शराब दुकान मालिक की मौत, चार जख्मी
गावां / जन की बात
गावां थाना क्षेत्र के मंझने मेन रोड पुल के पास शनिवार की रात अनियंत्रित होकर एक तेज रफ्तार क्रेटा वाहन खेत में पलट गया। घटना शनिवार की देर रात लगभग साढ़े नौ बजे की दस। इस घटना में कार सवार गावां बाजार स्थित शराब दुकान के मालिक दिवाकर सिंह की मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के संबंध में बताया जाता है कि बिहार शरीफ निवासी दिवाकर सिंह पिता सुरेंद्र सिंह, घनपत कुमार पिता स्व दयानंद पासवान समेत पांच लोग बिहार शरीफ से गावां शराब दुकान जा रहा थे। इसी बीच मंझने पुल टर्निंग के पास अनियंत्रित होकर वाहन सड़क के किनारे खेत में पलट गया। इससे वाहन पर सवार दिवाकर सिंह व घनपत कुमार समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसे ग्रामीणों के सहयोग से सभी घायलों को गावां अस्पताल लाया गया जहां दिवाकर सिंह एवं घनपत कुमार को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल गिरिडीह रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान दिवाकर सिंह की मौत हो गई।
बता दें कि दिवाकर सिंह गावां बाजार में संचालित शराब दुकान का मालिक था और बिहार शरीफ से वह शराब दुकान आ रहा था।
इधर मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी मशीन के माध्यम से दुर्घटनाग्रस्त वाहन को खेत से निकालने में जुटी हुई थी।