चालक की लापरवाही से ऑटो पलटी, पांच घायल दो रेफर
मामला दर्ज
खोरीमहुआ / जन की बात
खोरीमहुआ-जमुआ मुख्यमार्ग में हीरोडीह थाना क्षेत्र के करिहारी ग्राम में अनियंत्रित ऑटो पलटने से ऑटो पर सवार पांच महिला गम्भीर रूप से घायल हो गया।
बताया जाता है कि खोरीमहुआ से ऑटो में सवारी लेकर देवरी प्रखण्ड क्षेत्र के मंडरो जा रहा था। इसी क्रम में करिहारी स्थित एचपी पेट्रोल पंप के सामने अचानक दो कुत्ते सड़क पर आ गए। जिसे बचाने के लिए ऑटो चालक ने जोरदार तरीके से ब्रेक लगा दिया। जिससे अनियंत्रित होकर ऑटो बीच सड़क पर ही पलट गई। बताया कि उस वक्त आधा दर्जन से अधिक लोग ऑटो में सवार थे। ऑटो पलटने से पाँच लोग घायल हो गए हैं। जिसमें हीरोडीह थाना क्षेत्र के सुरही निवासी दशरथ रविदास की 40 वर्षीय पत्नी मीना देवी, हरखी रोड धनवार के सोहवा देवी पति बिनोद दास तथा हरखी रोड धनवार के ही यशोदा देवी पति टिपन दास गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसे स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से रेफरल अस्पताल राजधनवार में भरती कराया गया है। जबकी अन्य दो को अन्यंत्र भर्ती कराया गया है। वही मीना देवी तथा सोहवा देवी की गम्भीर स्थिति को देखते हुए राँची रेफर कर दिया गया है।
वहीं घटना के उपरांत ऑटो में सवार हीरोडीह थाना क्षेत्र के सुरही निवासी बुलबुल देवी पति रीतलाल रविदास ने चालक द्वारा तेजगति तथा लापरवाही से वाहन चलाने का आरोप लगाते हुए हीरोडीह थाना में मामला दर्ज कराया है। जिसमें कहा गया है कि सुबह करीब 9:30 में ऑटो संख्या जेएच 11 एए 2035 से मनिकबाद जा रहे थे जिसमें कई लोग और भी सवार थे। कहा कि खोरीमहुआ से चलने के बाद ऑटो चालक द्वारा लापरवाही से ऑटो को तेज रफ्तार में चलाया जा रहा था। जिसको लेकर ऑटो में सवार सभी लोगों ने ऑटो धीरे चलाने को भी कहा गया पर चालक द्वारा बातों को अनसुना करते हुए करिहारी पेट्रोल पम्प के सामने पलटी कर दिया जिसमें सवार पांच लोग घायल हो गया। जिसमें मुझे भी चोट आई है जबकि अन्य लोग भी घायल है जिसकी जाँच पड़ताल कर उचित कार्रवाई की बात कही गई है।