भाकपा माले ने मनोवर अली की छठी बरसी मनाया
जमुआ/प्रतिनिधि
गुरुवार को भाकपा माले द्वारा जमुआ स्थित पार्टी कार्यालय में कॉमरेड मनोवर अली की छठी बरसी में संकल्प सभा मनाया गया। सभा में माले नेताओं ने कहा जिस प्रकार आज देश में महंगाई और बेरोजगारी चरम सीमा पर है। लोगों का जीना मुहाल हो गया है।
इस मौके पर पार्टी ने झारखंड के हेमंत सरकार से सूबे के पंचायत सचिव और हाई स्कूल की रिक्त पीआरटी सीट पर तत्काल नियुक्ति, 2013और 2016 पास टीईटी अभियार्थियो की सीधी नियुक्ति, प्रवासी मजदूरों के लिए भी सम्मानजनक रोजगार और सुरक्षा की गारंटी, खतियान आधारित स्थानीय नीति इत्यादि की मांग की गई।
सभा में मुख्य रूप से जमुआ विधानसभा प्रभारी अशोक पासवान, जिला कमेटी के विजेय पांडेय, जिला परिषद सदस्य मनोवर हसन बंटी, इंकलाबी नौजवान सभा जिला उपाध्यक्ष असगर अली, प्रखंड सचिव रीतलाल वर्मा, इनोस प्रखंड अध्यक्ष ललन यादव, मो. राजा, लखन, हौसला, एनुल अंसारी, भगीरथ पण्डित समेत दर्जनों लोगों की उपस्थिति रही।