जमुआ राजद कार्यालय में कार्यकर्ताओं की बैठक
जमुआ / जन की बात
रविवार को जमुआ विधानसभा के अंतर्गत जमुआ स्थित राजद पार्टी कार्यालय में राष्ट्रीय जनता दल की एक बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता जमुआ प्रखंड राजद अध्यक्ष मो. सरफुउद्दीन उर्फ लालबेग ने किया। बैठक में सदस्यता अभियान को लेकर चर्चा हुई कहा कि हर बूथ से पचीस पचीस सदस्य को बनाना है एवं आगामी पांच मार्च को पार्टी के प्रदेश नेताओं का आगमन को लेकर तैयारी जोर शोर से की जा रही है। बैठक में राजद गिरिडीह जिला अध्यक्ष नाथेशवर ठाकुर , जमुआ प्रखंड अध्यक्ष मो .सरफुउद्दीन उर्फ लालबेग , पूर्व प्रदेश सचिव राजद मो इनामूल हक, एससी प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष देवानंद हजरा, मो. शहदार अली, तीतु यादव, मो सुलेमान अंसारी, मो. फरियाद, शंकर कुमार रजक, महादेव हजरा, अर्जुन हजरा, गौतम कुमार, रविंद्र पासवान, रामदेव तूरी, देवानंदन प्रसाद यादव, शहादत हुसैन आदि मौजूद रहे।