आधुनिक तकनीक से लैस होगा इम्पेरियल स्कूल ऑफ लर्निंग
- ब
जमुआ स्थित इम्पेरियल स्कूल ऑफ लर्निंग आधुनिक तकनीक से अब लैस नजर आयेगा। उक्त बातें गुरुवार को स्कूल के प्राचार्य ने अभिभावकों के संग बैठक कर कही। कहा कि स्कूल ने शैक्षणिक संस्था लीड से अनुबंध किया है। जिसके तहत लीड विद्यालय के बच्चों के सर्वांगीण विकास को लेकर तकनीक प्रदान करेगी। अब नये सत्र में स्कूल की सभी कक्षाएं स्मार्ट कक्षाओं में परिवर्तित हो जायेगा। जिसमें सभी शिक्षक लैपटॉप की मदद से विद्यार्थियों को नई तकनीक से शिक्षा प्रदान करेंगे। स्कूल में कोडिंग के साथ साथ गणित, अंग्रेजी इत्यादी विषयों की पढ़ाई अब आधुनिक तकनीक के साथ बच्चों को करवाये जायेंगे। अभिभावकों ने विद्यालय के इस पहल की प्रसंशा की।