आपदा अनुदान के तहत पांच परिवारों को मिला लाभ
गिरिडीह/जन की बात
गुरुवार को उपायुक्त द्वारा बगोदर, जमुआ एवं डुमरी अंचल अन्तर्गत प्राकृतिक आपदा(वज्रपात) से मृत कुल 05 व्यक्तियों के आश्रित परिवारों को 4-4 लाख रुपए के अनुदान राशि भुगतान की स्वीकृति दी गई।
उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी के द्वारा जानकारी दी गई कि भूमि सुधार उप-समाहर्ता, बगोदर सरिया/खोरी-महुआ/डुमरी द्वारा प्राप्त अनुशंसा के आलोक में प्राकृतिक आपदा वज्रपात से बगोदर, जमुआ व डुमरी अंचल अन्तर्गत कुल 05 व्यक्तियों के मृत्योंपरांत उनके आश्रितों को 4-4 लाख रुपए का सहायता अनुदान भुगतान दिए जाने हेतु आपदा प्रबंधन विभाग, झारखंड, रांची को अनुसंशा की गई थी, जिसके आलोक में उक्त सभी लाभुकों को चार-चार लाख रुपए का सहायता अनुदान भुगतान की स्वीकृति दी गई है। लाभुकों को सहायता अनुदान राशि का भुगतान उनके बैंक खाते के माध्यम से किया जाएगा।
ज्ञात हो कि 1.आवेदक शंकर यादव, ग्राम:- घुठिवार, थाना:- बगोदर, अंचल:- बगोदर,
2.आवेदक:- अंकित कुमार वर्मा, ग्राम:- मेरखो गुंडी कला, थाना:- जमुआ, अंचल:- जमुआ,
3.आवेदक:- झरीलाल महतो, ग्राम:- तिरला, थाना:- बगोदर, अंचल:- बगोदर,
4.आवेदिका:- बसंती देवी, ग्राम:- अटका, थाना:- बगोदर, अंचल:- बगोदर,
5.आवेदक:- अमृत साव, ग्राम:- डुमरी, थाना:- डुमरी, अंचल:- डुमरी को सहायता अनुदान भुगतान राशि की स्वीकृति दी गई। मृतक के आश्रितों ने सरकार को आभार ब्यक्त किया।