आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में स्थानीय ग्रामीणों ने रखी अपनी समस्याएं

0
146

आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में स्थानीय ग्रामीणों ने रखी अपनी समस्याएंपंचायत स्तरीय शिविरों में स्टॉल लगाकर सरकार की जनकल्याणकारी व जनोपयोगी योजनाओं की जानकारी दी गई

जमुआ प्रखंड के धोथो पंचायत में आयोजित आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का उपायुक्त ने किया निरीक्षण, दिया जरूरी दिशा निर्देश

अधिकाधिक संख्या में ग्रामीणों से आवेदन प्राप्त करें तथा प्राप्त सभी आवेदनों का ऑन द स्पॉट निष्पादन करें:- उपायुक्तI

हमारी प्राथमिकता वंचित लाभुकों का उत्थान है, जो किसी कारणवश सरकार योजनाओं का लाभ नहीं ले पा रहे हैं:- उपायुक्त

गिरिडीह/जन की बात
सरकार के निर्देश के आलोक में गिरिडीह जिला के सभी पंचायतों में आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज जमुआ प्रखंड के धोथो पंचायत में आयोजित पंचायत स्तरीय शिविर का उपायुक्त ने निरीक्षण कर ग्रामीणों को मिल रही सरकारी योजनाओं व उसके लाभ की जानकारी प्राप्त की। उक्त कार्यक्रम में जिले के विभिन्न विभागों द्वारा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित स्टॉल लगाए गए थे तथा कार्यक्रम में आने वाले ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं की विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी समेत अन्य पदाधिकारी/कर्मी मौके पर मौजूद रहे।

“वंचित लाभुकों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़ लाभान्वित करना मुख्य उद्देश्य, ग्रामीणों की समस्याओं एवं शिकायतों का त्वरित हो निराकरण
– उपायुक्त”

उपायुक्त ने आज जमुआ प्रखंड के धोथो पंचायत में लगे शिविर का निरीक्षण किया। इस दौरान विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल का जायजा लिया। साथ हीं लाभुकों से मिल उनकी समस्याएं सुनी। इस दौरान उन्होंने कहा कि सुदूर इलाकों में रहने वाले ग्रामीणों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करना मुख्य उद्देश्य है। सरकार व जिला प्रशासन का प्रयास है कि योजनाओं का लाभ हरेक योग्य लाभुकों को मिलें। उन्होंने कहा कि आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत सरकार व प्रशासन आपके पंचायत पहुंच कर आपकी शिकायतों का निराकरण कर रही हैं। ताकि आपको सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने हेतु कहीं भटकना नहीं पड़े। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से वंचित लाभुकों को योजनाओं से आच्छादित किया जा रहा है। साथ ही उन्हें सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। ताकि वे इसका समुचित लाभ उठा सकें। वहीं उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से लोगों को जागरूक करने के साथ हीं प्राथमिकता के आधार पर लाभुकों की समस्याओं का स-समय निष्पादन करने का निर्देश दिया। इस दौरान योग्य एवं जरूरतमंद लाभुकों के बीच कंबल समेत अन्य परिसंपत्तियां भी बाटें गए। इसके अलावे उक्त कार्यक्रम में पंचायतस्तर पर आयोजित शिविरों में ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत मनरेगा के जॉब कार्ड हेतु आवेदन प्राप्त करने, प्रवासी श्रमिकों के लिए प्राथमिकता के आधार पर जॉब कार्ड बनाने हेतु अग्रेतर कार्रवाई की गई। वहीं हड़िया बिक्री के रोजगार में संलग्न महिलाओं की पहचान कर उन्हें फूलो-झानो आशीर्वाद योजना के तहत वैकल्पिक रोजगार उपलब्ध कराने, श्रम विभाग द्वारा असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों का ई-श्रम पोर्टल पर निबंधन कराया गया। झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजनांतर्गत नए राशन कार्ड हेतु आवेदन एवं स्वीकृत राशन कार्ड का लाभुकों के बीच वितरण किया गया। इसके साथ ही अयोग्य लाभान्वितों को राशन कार्ड सरेंडर करने हेतु प्रेरित भी किया गया। सोना-सोबरन धोती/लुंगी-साड़ी योजना के तहत लाभुकों के बीच वस्त्र वितरण तथा सामाजिक सुरक्षा के तहत जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया गया। वहीं पेंशन योजना अंतर्गत नए आवेदकों से पेंशन का लाभ स्वीकृत करने हेतु आवेदन प्राप्त किए गए तथा पेंशन हेतु प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों पर जाँचोपरांत स्वीकृति एवं लाभुकों को पेंशन प्राप्त करने में होने वाली समस्याओं का निराकरण किया गया। इसके साथ ही कृषि ऋण माफी योजनांतर्गत लाभुकों के कृषि ऋण माफी हेतु आवेदन प्राप्त कर उन पर कार्रवाई का निर्देश दिया गया तथा किसान क्रेडिट कार्ड हेतु आवेदन एवं बैंकों द्वारा स्वीकृत किसान क्रेडिट कार्ड का लाभुकों के बीच वितरण किया गया।

“विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का उपायुक्त के द्वारा किया गया निरीक्षण”
आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से संबंधित स्टॉल विभिन्न विभागों के द्वारा लगाया गया। कार्यक्रम में लगभग 15 स्टॉल लगाए गए थे। विभिन्न विभागों के द्वारा स्टाल लगाकर आम जनों की समस्याओं का निराकरण किया गया। साथ ही सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की भी जानकारी भी दी गई। उपायुक्त के द्वारा विभाग के द्वारा लगाए गए स्टॉल का निरीक्षण किया गया। साथ ही योग्य लाभुकों को योजनाओं का लाभ देने का निर्देश दिया गया।

“विभिन्न विभागों से आवेदन प्राप्त किए गए”
गिरिडीह सदर प्रखंड में आयोजित आज के आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में विभिन्न तरह के आवेदन प्राप्त किए गए। जिनमें से रोजगार, राशन कार्ड, कल्याण, बैंक, चिकित्सा, राजस्व, मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, पेंशन, वृद्धा पेंशन, पशुपालन विभाग, आपूर्ति विभाग, सुकन्या योजना, मातृ वंदना योजना, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, राजस्व, लगान रसीद, दाखिल खारिज के अलावा अन्य विभागों के द्वारा स्टाल लगाए गए थे। ग्रामीणों ने उक्त विभाग से संबंधित जानकारी तथा आवेदन दिया। उपायुक्त ने कहा कि संबंधित विभाग के स्टॉल में जिन ग्रामीणों का भी आवेदन प्राप्त होता है उन पर गंभीरता पूर्वक करवाई करते हुए ग्रामीणों को उनकी संबंधित समस्या का निष्पादन एवं योजनाओं का लाभ दें।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here