आजसू ने दिया धरना, सौंपा ज्ञापन
जमुआ में जनवितरण कालाबाजारी का मामला
जमुआ/जन की बात
अपने तय कार्यक्रम के तहत जमुआ आजसू ने बुधवार के प्रखंड मुख्यालय में धरना दिया। धरना से पहले जमुआ बाजार में मार्च निकालकर प्रखंड में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ नारेबाजी भी। अपने एक दिवसीय धरना के पश्चात जमुआ बीडीओ को मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि जमुआ प्रखंड में लगभग तीस हजार क्विंटल चावल एफसीआई गोदाम में बैकलॉग में है जो गरीबों का राशन है। आरटीआई के तहत जमुआ एजीएम द्वारा 18 हजार क्विंटल चावल बैकलॉग में होने की लिखित सूचना भी दी गई है। कई बार जांच हुई लेकिन दोषियों पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। कहा इस विषय पर शीघ्र जांच कर उचित कारवाई की जाए साथ ही यह भी सुनिश्चित हो कि यह चावल गरीबों तक पहुंचे। इसके अलावे जमुआ प्रखंड एवं अंचल में व्याप्त भ्रष्टाचार को गंभीरता पूर्वक लेते हुए कार्रवाई करने, गिरिडीह जिले में शिक्षा का अधिकार अधिनियम का अनुपालन कराने और जल नल योजना के काम में हो रही अनियमितता को ठीक कर कार्य सुचारू रूप से पूरा करने का आग्रह किया गया है। धरना कार्यक्रम में शंकर यादव के अलावा नारायण यादव, अमृत सागर राणा, अजय दुबे, विजय यादव शशि दास सहित अनेकों लोग शामिल थे।