- एंबुलेंस नहीं मिला तो खाट पर नदी पार करके मरीज को लेकर गए अस्पताल, रास्ते में हुई मौत।
गिरिडीह/जन की बात
झारखंड के गिरिडीह के गावां थाना क्षेत्र के डाबर गांव में एक महीला की मौत वज्रपात की चपेट में आने से हो गई। ग्रामीणों ने बताया की 108 एंबुलेंस में उन्होंने कॉल लगाया तो एंबुलेंस नहीं मिल पाया। एक घंटे तक एंबुलेंस का इंतजार किया।जिसके बाद ग्रामीणों ने खाट पर उठा कर नदी पार करते हुए गावां सीएचसी ला रहे थे इसी दौरान रास्ते में महिला कि मौत हो गई। बता दें कि यह सूबे के प्रथम मुख्यमंत्री व भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी का विधानसभा क्षेत्र है। जहां से वो हमेशा विधानसभा का प्रतिनिधित्व करते रहे हैं। वर्तमान में भी बाबूलाल मरांडी यहीं से विधायक हैं।