अंडरवियर में छुपाया था करोड़ों का सोना, पदाधिकारियों ने हिरासत में लिया
जयपुर/जन की बात
अवैध कारोबार करने वाले अपने कामों को अंजाम देने के लिए कई तरह के नए-नए तरकीब अपनाते है. इसे पीछे उनकी चालाकी ऐसी होती है कि कभी कभी सुरक्षा एजेंसियां भी उनके सामने धरी रह जाती है. ऐसा ही एक मामला राजस्थान की राजधानी जयपुर के इंटरनेशनल एयरपोर्ट से सामने आया है. जहां डीआरआई (DRI) की टीम ने एक संदिग्ध शख्स को गिरफ्तार किया. जब टीम ने उसकी जांच-पड़ताल की तो वे उसे देखकर हैरान रह गए.
जांच के दौरान अफसरों की निकल आई आंखे
जानकारी के मुताबिक एक शख्स शारजाह से फ्लाइट लेकर जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचा था. वहीं, डीआरआई (DRI) की टीम फ्लाइट से आने वाले सभी यात्रियों की चेकिंग कर रही थी. इस बी टीम की नजर उस शख्स पर पड़ी. वह शख्स टीम को संदिग्ध लगा, इसपर उससे पूछताछ की जाने लगी. इसपर वह टीम को गुमराह करने की कोशिश कर रहा था. और किसी भी तरह के तस्करी से मना किया, लेकिन बाद ने जब टीम ने गहना से उसकी जांच की. तो टीम में शामिल डीआरआई के अफसरों की आंखे बाहर निकल आई.
बरामद सोने की कीमत 1 करोड़ 40 लाख रुपए
दरअसल, जांच में जुटे अफसरों ने उसके अंडरवियर और लोअर की वेस्ट में गोल्ड का पेस्ट बरामद किया. जो करोड़ों रुपए का बताया जा रहा है. वह शख्स अपने अंडरवियर में छिपाकर उसे ला रहा था. लेकिन वह पकड़ा गया. डीआरआई की टीम ने शख्स से बरामद हुए गोल्ट के पेस्ट को बाद में रिफाइंड कराया जिसमें वह शुद्ध सोना मिला. बरामद हुए गोल्ड का वजह 2 किलो 700 ग्राम है. जिसे शख्स ने पेस्ट के रूप में छिपा कर लाया था. बताया जा रहा है कि बरामद हुए सोने की कीमत बाजार में इस वक्त 1 करोड़ 40 लाख रुपए है.
एयरपोर्ट पर गोल्ड डिलीवरी करने वाला था शख्स
जांच के दौरान पता चला कि गिरफ्तार आरोपी राजस्थान के चूरू जिले का रहने वाला है. वह पिछले दो सालों से दुबई में मजदूरी के लिए चला गया था. और वहां से वापस राजस्थान लौट रहा था. लेकिन इस बीच उसे एयरपोर्ट पर ही गोल्ड की डिलीवरी करनी थी. लेकिन इससे पहले कि वह गोल्ड की डिलीवरी कर देता. वह डीआरआई के अफसरों के हत्थे चढ़ गया. फिलहाल टीम उससे आगे की पूछताछ कर रही है. और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वह कि गोल्ड की डिलीवरी किसे करने वाला था और इसके पीछे कौन है. हालांकि इससे पहले डीआरआई टीम ने उसे कोर्ट में पेश किया था।