बगोदर पश्चिम जरमुन्ने पंचायत के पूर्व मुखिया सह भाकपा माले नेता संतोष रजक की कार पर अज्ञात अपराधियों ने फायरिंग की है। बता दें पूर्व मुखिया की पत्नी सविता देवी वर्तमान में जरमुन्ने पश्चिमी पंचायत की मुखिया है। घटना शुक्रवार की रात 9 बजे के करीब की है। गोलीबारी की इस घटना में कार क्षतिग्रस्त हो गया है। माहुरी स्थित उनके घर के पास खड़ी कार पर फायरिंग की गई है। हालांकि जिस समय कार पर गोलीबारी की गई उस समय कार में कोई नहीं था और कार घर के पास खड़ी थी। घटना की सूचना बगोदर पुलिस को दे दी गई है। पुलिस मौके पर पहुंच गई है। घटनास्थल पर खोखा भी पड़ा हुआ मिला है। थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने कहा कि अपराधियों की पहचान और धर पकड़ के लिए पुलिस जुटी हुई है। पूर्व मुखिया संतोष रजक ने बताया कि वे क्षेत्र से लौटे थे और घर के पास कार को खड़ा कर घर में थे। इसी दौरान बाइक पर सवार होकर दो अपराधी पहुंचे और गाली- गलौज करते हुए घर से बाहर निकलने की चुनौती दे रहे थे। जब वे घर से बाहर नहीं निकले तब अपराधियों ने उनकी कार में फायरिंग कर फरार हो गए। बताया कि 5 राउंड गोली चली है। बताया कि अपराधियों के द्वारा कहा जा रहा था कि तुम भाकपा माले के बड़ा नेता बन गए हो तुम्हें सबक सिखा देंगे। उन्होंने बताया कि उन्हें पूर्व में किसी ने मोबाइल फोन पर धमकी भी दी थी। जिसे देखते हुए पुलिस के द्वारा सुरक्षा व्यवस्था भी मुहैया कराई गई है। आज वे पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था के साथ क्षेत्र में दौरा भी कर रहे थे। इधर घटना के बाद उनके शुभचिंतकों की घर के पास भीड़ लगी हुई है।