बाइक बिजली पोल से टकराई, बाइक सवार की मौत
जमुआ/जन की बात
रविवार को रफ़्तार के कहर ने एक और जान ली। जमुआ-पचंबा पथ पर चितरडीह के पास एक तेज रफ़्तार बाइक ने सड़क किनारे खड़ी बिजली पोल में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर हीं बेंगाबाद के सोनबाद निवासी बाइक सवार 30 वर्षीय बालेश्वर राय(कारू राय) की मौके पर हीं मौत हो गई। जबकि बाइक के पीछे बैठा उसी गांव का गोंदो तुरी दुर्घटना में बुरी तरह घायल हो गया है। जिसे लोगों ने ईलाज के लिए 108 एम्बुलेंस से गिरिडीह भेज दिया। बताया जाता है कि बेंगाबाद थाना के सोनबाद निवासी बालेश्वर राय अपनी स्प्लेंडर बाइक(जेएच11पी 5836) से जमुआ थाना के कंदाजोर गांव सुरजाही पर्व का प्रसाद खाने जा रहा था। गांव का ही गोन्दों तुरी बाइक के पीछे बैठा था। बाइक की रफ़्तार तेज थी। चितरडीह के पास उसकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे स्ट्रीट लाइट पोल से जा टकरायी। इस घटना में बाइक चालक की मौत घटनास्टल पर ही हो गयी जबकि उसके साथ पीछे बैठे गेंदों तुरी बुरी तरह से जख्मी है। जिसका इलाज चल रहा है। घटना की सूचना मिलते हीं जमुआ पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और शव और बाइक को अपने कब्जे में लिया है।
रिपोर्ट : संतु सिन्हा