बैल निकालने कुएं में दुबे लोग, कई हताहत
रांची/जन की बात
झारखंड के सिल्ली के मुरी क्षेत्र स्थित पिस्का गांव में एक भयानक हादसा हो गया है. मुरी ओपी क्षेत्र के पिस्का गांव में गुरुवार (17 अगस्त) को आधा दर्जन लोग कुएं में धंसने से दब गए. दरअसल, स्थानीय गोल्टू मांझी का बैल गांव के एक पुराने कुएं में गिर गया. बैल को निकालने के लिए कुछ लोग कुएं में उतरे. इस दौरान कुंए के अगल-बगल मिट्टी सरकने लगी. देखते-देखते कुंआ धंस गया.
बताया जाता कि कुआं धंसने से छह-सात लोग दब गए. है. घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई. गांव वालों ने लोगों को निकालने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली. घटना की सूचना पर मुरी और सिल्ली पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. बाद में जेसीबी से बचाव का कार्य शुरू कर दिया गया. सिल्ली बीडीओ भी मौके पर पहुंचे. बता दें, 18 घंटे तक रेस्क्यू अभियान चलने के बाद 6 शव को कुएं से बाहर निकाला गया.
बारिश के कारण कुआं पानी से भरा हुआ था. कुआं के अचानक धंसने से ग्रामीण उसमें दबकर मर गए. किसी तरह से एक को बचा लिया गया. जबकि छ लोगों को नहीं बचाया जा सका.गांव के लोगों का कहना है कि यह कुआं करीब 25 साल पुराना है. सिंचाई के काम के लिए इस कुएं का निर्माण कराया गया था. उसके बाद से कभी इसकी मरम्मत नहीं कराई गई. जिससे इसकी हालत जर्जर हो गई है.
हादसे पर सीएम ने जताया दुख
सीएम हेमंत सोरेन ने हादसे पर दुख जताया है, उन्होनें ने ट्विटर के जरिए लिखा है कि ‘सिल्ली के मुरी क्षेत्र स्थित पिस्का गांव में कुंए में 5 लोगों की मरने की दुःखद खबर से मन व्यथित है. परमात्मा दिवगंत आत्माओं को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुःख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दे.’
सिल्ली के मुरी क्षेत्र स्थित पिस्का गांव में कुंए में 5 लोगों की मरने की दुःखद खबर से मन व्यथित है।
परमात्मा दिवगंत आत्माओं को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुःख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दे।