भाभी से शादी रचाकर प्रताड़ित करने वाले पिता-पुत्र गिरफ्तार
जमुआ/जन की बात
भाई की निधन के बाद अपनी भाभी से शादी रचाने वाले देवर विकास यादव पिता भागी यादव एवं उनके पिता भागी यादव ग्राम कारोडीह को मंगवार देर शाम को जमुआ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस सम्बंध में जमुआ थाना प्रभारी प्रदीप कुमार दास ने कहा कि सरिता देवी ने अपने देवर व पति एवं ससुर की विरुद्ध जमुआ थाना कांड संख्या 260/21 के तहत मारपीट एवं प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करायी थी। सरिता देवी के अनुसार उसका पति का निधन होने के बाद उसका देवर विकास यादव ने उससे शादी कर लिया था। कुछ दिन तक सब ठीक ठाक रहा। लेकिन कुछ दिनों से विकास यादव उससे मारपीट करने लगा है एवं तरह-तरह से प्रताड़ित करने लगा है। वह दूसरी शादी कर लेने की भी तैयारी कर रहा है। थाना प्रभारी ने बताया कि अनुसंधान प्रतिवेदन आने के बाद पिता पुत्र को गिरफ्तार किया गया है।