नोएडा में महिला से बहसलूकी मामले में सवालों के घेरे में आए श्रीकांत त्यागी की मुश्किलें बढ़ती दिखाई दे रही हैं……. अब इस मामले में बुलडोजर की भी एंट्री हो गई है…… त्यागी का अवैध कब्ज़ा हटाने के लिए प्राधिकरण की टीम, 2 बुलडोज़र और कुछ लेबर के साथ सोमवार सुबह पहुंची. ……बताया जा रहा है कि त्यागी के घर के आगे का हिस्से पर……. अवैध कब्जा किया हुआ था…….कई बार से इसकी शिकायत की गई थी……अब जब मामला गर्माया है तो प्राधिकरण भी नींद से जागा है…..
इधर नोएडा की ग्रैंड ओमैक्स सोसायटी में महिला के साथ गाली-गलौच और बदसलूकी करने वाला श्रीकांत त्यागी…… अब तक बीजेपी नेता के घर चला बुलडोजर फरार है……और वहीं FIR के बाद भी श्रीकांत त्यागी….. सोसायटी में अपने रीगुंडे भेजकर लोगों को धमका रहा है…… सवाल ये है कि क्या श्रीकांत त्यागी को कोई बचा रहा है……क्या गैंगस्टर श्रीकांत त्यागी पुलिस और सिस्टम से ऊपर है? …..क्या नोएडा पुलिस श्रीकांत त्यागी के आगे मजबूर है?…… इस बीच पुलिस कमिश्नर आलोक कुमार ने कहा है कि …..श्रीकांत त्याबीजेपी नेता के घर चला बुलडोजर गी के खिलाफ गैंग्सटर एक्ट के तहत कार्रवाई होगी…… और उसकी तमाम अवैध संपत्ति भी सीज की जाएगी…।