छपरा में बड़ा हादसा, कई लापता
छपरा/जन की बात
बिहार के छपरा से एक बहुत बुरी ख़बर आ रही है। अभी पूरी अपडेट मिलना बाकी है लेकिन यहां हुए हादसे में कई लोगों के हताहत होने की ख़बर है। बताया जाता है कि बिहार के छपरा में नाव पलटने से बड़ा हादसा हो गया है। मांझी के मटियार घाट पर सरयु नदी में एक नाव पलट गई। इस हादसे में 3 लोगों की अभी तक मौत हो गई है। पुलिस-प्रशासन की टीम ने तीनों का शव बरामद कर लिया। अन्य की तलाश के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही डीएम और एसपी घटनास्थल की ओर रवाना हो गए हैं। फिलहाल घटनास्थल पर अफरातफरी का माहौल है। हादसे के बाद 18 लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं।
बताया जा रहा है कि दियारा में खेती करने के बाद नाव पर सवार होकर अपने-अपने घर के लिए लौट रहे थे, तभी अचानक नाव सरयु नदी में पलट गई। घटना के बाद तीन शव को बरामद कर लिया गया है। करीब 18 लोग अभी भी लापता हैं, जिनका पता लगाने में स्थानीय लोग जुटे हुए हैं।