कोरोना वैक्सीन वाहन के धक्के से किशोर घायल
जमुआ/जन की बात
शनिवार को कोरोना वैक्सीन के एक वाहन से एक किशोर बुरी तरह घायल हो गया है। जमुआ में प्राथमिक इलाज कर चिकित्सको ने उसे गिरिडीह रेफर किया है। बताया जाता हैं कि गिरिडीह सदर अस्पताल से कोरोना वेक्सीन का भायल लेकर आ रहे एक एम्बुलेंस वाहन से जमुआ-घोरंजो मुख्य मार्ग पर बेरहाबाद पंचायत के पास पदनाटांड गांव के एक 9 वर्षीय किशोर धीरज तुरी पिता किशोरी तुरी को धक्का लग गया। धक्का लगने के क्रम में धीरज का पैर वाहन के नीचे आ गया जिससे उसका पैर टूट गया है। इस सबंध युवक की चाची बुधनी देवी ने कहा कि धीरज पैदल कुछ सामान लेने दुकान जा रहा था इस बीच गिरीडीह की तरफ से आ रहे एक एम्बुलेंस ने धीरज को अपनी चपेट में ले लिया। ग्रामीणों ने वाहन को पकड़कर जमुआ पुलिस को सौप दिया है। जमुआ थाना प्रभारी प्रदीप कुमार दास ने कहा कि अभी तक पीड़ित के परिजनों के द्वारा कोई आवेदन थाना को नही दिया है।