देसी कट्टा के साथ संदिग्ध गिरफ्तार
तिसरी / जन की बात
तिसरी पुलिस ने सोमवार रात को कट्टा के साथ एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है। पुलिस के हत्थे चढ़े संदिग्ध की पहचान तारानाखो निवासी रणधीर चौधरी के रूप में की गई है। बताया जाता है कि तिसरी पुलिस को पेसन प्रो बाइक से दो संदिग्ध के हथियार के साथ तिसरी आने की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर पुलिस इंस्पेक्टर परमेश्वर लियांगी और थाना प्रभारी पीकू प्रसाद के नेतृत्व में तिसरी पुलिस बाइक सवार हथियारलैस संदिग्धों को धर दबोचने के लिए कई घंटों तक जंगल की खाक छानती रही। लेकिन कुछ पता नही चल सका था। रात होते ही पकड़े गए संदिग्ध चोरनीतरी गांव गया जिसे ग्रामीणों ने देखा और इसकी जानकारी पुलिस को दे दी
जानकारी मिलने के बाद पुलिस इंस्पेक्टर परमेश्वर लियांगी और थाना प्रभारी पीकू प्रसाद सदलबल चोरनीतरी गांव पहुंचे और संदिग्धों की खोजने लगे। तभी रणधीर चौधरी को पुलिस ने धर दबोचा। किन्तु दो संदिग्ध भागने में सफल रहें।