डीएसओ की पहल पर टला जमुआ आजसू नेता का आत्मदाह
जमुआ / जन की बात
शनिवार को गिरिडीह डीएसओ गौतम भगत की पहल पर जमुआ में आजसू नेता का आत्मदाह का कार्यक्रम टला। विदित हो कि जमुआ आजसू के प्रखंड अध्यक्ष गौतम सागर राणा ने जनवितरण अनियमितता को लेकर आत्मदाह की चेतावनी दी थी। शनिवार को गिरिडीह डीएसओ ने पहल करते हुए जमुआ बीडीओ चेंबर में बैठक कर कार्यक्रम को टाला। आजसू अध्यक्ष की मांगों पर गंभीरता बरतते हुए उस पर निर्णायक फैसला लेने का लिखित आश्वासन भी दिया। डीएसओ के साथ वार्ता के पश्चात आजसू प्रखंड अध्यक्ष ने अपने कार्यक्रम को स्थगित किया। मौके पर डीएसओ गौतम भगत, जमुआ बीडीओ अशोक कुमार, सीओ द्वारिका बैठा, जमुआ पुलिस इंस्पेक्टर नवीन कुमार सिंह, जमुआ थाना प्रभारी प्रदीप दास, आजसू के शंकर यादव, सत्यनारायण दास, गौतम सागर राणा, दिनेश राणा, अजय द्विवेदी के अलावा दर्जनों कार्यकर्ताओं की भी उपस्थिति रही। वार्ता के बाद आजसू ने विजय जुलूस भी निकाला। बताया कि पार्टी का आंदोलन पूरी तरह सफल रहा। विदित हो कि जमुआ आजसू जनवितरण की अनियमितता को लेकर कुछ दिनों से आंदोलनरत था। शनिवार को आजसू प्रखण्ड अध्यक्ष गौतम सागर राणा ने आत्मदाह की धमकी भी दी थी लेकिन गिरिडीह डीएसओ व अन्य पदाधिकारियों ने पार्टी की मांगों को मानते हुए समझौता किया। बताया कि इन मांगों पर समयबद्ध होकर रिजल्ट दिया जाएगा।