डुमरी विधानसभा उपचुनाव अभियान में भाजपा समर्थित एनडीए से आजसु प्रत्याशी यशोदा देवी के समर्थन में मतदान करे :- ई.विनय कुमार सिंह
गिरिडीह/जन की बात
डुमरी विधानसभा उपचुनाव अभियान में भारतीय जनता पार्टी समर्थित एनडीए से आजसु प्रत्याशी यशोदा देवी के समर्थन में ससारखो मंडल प्रभारी सेवानिवृत्ति इंजीनियर विनय कुमार सिंह प्रदेश प्रवक्ता भाजपा ओबीसी मोर्चा झारखंड द्वारा अतकी , छछनदो, पंचायत के ग्रामीण क्षेत्र छछनदो,अतकी,तरदागा, आदि गांवों मे बैठक एवं जनसंपर्क करते हुए इंजीनियर विनय कुमार सिंह द्वारा बताया गया की आजसु प्रत्याशी यशोदा देवी के पक्ष में सभी जाति ,वर्ग के लोगों का काफी रुझान है, इनके द्वारा बताया गया की यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी जी के 9 साल में हुए बेमिसाल उपलब्धिया जैसे देश के चौमुखी विकास सहित जन कल्याणकारी योजनाओ के माध्यम से गरीब कल्याण के तहत प्राप्त हो रहे गरीबों को लाभ यथा आयुष्मान भारत के तहत पांच लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज ,प्रधानमंत्री आवास योजना,उज्ज्वला योजना के तहत रसोई गैस ,शौचालय ,जनधन योजना कोविड काल से प्रति व्यक्ति को मिल रहे 5 किलो मुफ्त अनाज,केंद्र सरकार द्वारा पूरे देश मे किसानों को किसान समृद्धि योजना के तहत प्रतिवर्ष तीन किस्तों में प्राप्त ₹6000 रूप सहायता राशि , युवाओं महिलाओं को स्वरोजगार आदि अनेकों योजनाओं के संबंध में सम्मिलित लोगों को अवगत कराते हुए हैंड विल दिया गया,साथ ही यह बताया गया की आजसु प्रत्याशी यशोदा देवी के पति स्वर्गीय दामोदर महतो जी इस क्षेत्र में लगातार जनता की सेवा कर रहे थे और पति के देहांत के बाद भी आज उनकी पत्नी हिम्मत और साहस के साथ हमेशा जनता के बीच रहकर सेवा कर रही है, जो यशस्वी प्रधानमंत्री जी ,झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी जी आजसु सुप्रीमो सुदेश महतो जी से आशीर्वाद प्राप्त कर आपके बीच आशीर्वाद लेने आयी है वर्तमान झारखंड सरकार जो झूठ एवं लुभावने वादा के साथ सरकार चला रही है इससे सभी जनता भ्रष्टाचार ,आतंक , एवं भय से ग्रसित है ऐसी स्थिति में सभी मतदाता आजसु प्रत्याशी को जिताने का मन बना चुकी है, अभियान मे महेशपुर विधानसभा के पूर्व माननीय विधायक मिस्त्री सोरेन, अजीत हेंब्रम, विनोद मुर्मू संदीप सिंह, हीरालाल महतो ओबीसी मोर्चा के जिला कार्य समिति सदस्य वासुदेव राम चंद्रवशी, अतकी पंचायत के संयोजक राजेंद्र पांडे जी ,छछनदो पंचायत प्रभारि दिपक सिन्हा, जिला परिषद सदसय प्रतिनिधी जीवारधन महतो, ठाकु महतो,अननंत लाल साह सहित अन्य लोग थे। विनय कुमार सिंह, प्रभारी ससारखो मंडल, प्रदेश प्रवक्ता ओ बी सी मोर्चा भाजपा