दवा विक्रेता सुनील वर्मा पर हुए हमले की तह पर पुलिस
जल्द पकड़े जायेंगे अपराधी – थाना प्रभारी
जमुआ/जन की बात
जमुआ की मोहनोडीह के पास दावा विक्रेता सह भाजपा नेता सुनील वर्मा पर रविवार देर शाम को अज्ञात अपराधियों के द्वारा जानलेवा हमला की तहकीकात को लेकर जमुआ पुलिस गंभीर दिख रही है। बाइक सवार अपराधियों की पहचान करने को पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के अलावा कई तरह के बिंदुओं पर छानबीन कर रही है। इस सबंध में जमुआ थाना प्रभारी प्रदीप कुमार दास ने बताया कि मोहनोडीह के पास मोबाईल लोकेशन का ट्रैक लिया जा रहा है। कुछ सफलता हाथ भी लगी है। अभी हम उसका खुलासा नहीं कर सकते हैं लेकिन जल्द हीं अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे। इधर गोलीकांड में घायल सुनील वर्मा ने बताया कि हम अपने जीजा के यहां से सुरजाही का प्रसाद ग्रहण कर रविवार की शाम अपना दुकान सह मकान मोहनोडीह पहुंचा और अपनी दावा की दुकान के बहार बैठा था। इसी बीच बाइक पर दो लोग आये और हमशे पेट दर्द की दावा मांगे। हमने उसको दवा दी। पैसे निकालने के बहाने उसने अपने पॉकेट से रिवाल्वर निकाला और मेरे उपर चला दिया। मैं बुरी तरह ज़ख्मी हो गया। गोली की आवाज़ सुन अंदर दौड़कर मेरी पत्नी आ गई। अपराधियों ने धमकी दिया चुपचाप रहो नहीं तो तुम पर भी गोली दाग देंगे।
थाना प्रभारी ने कहा कि सुनील वर्मा पर हुई गोलीबारी के आरोपियों की खोज के लिए लगातर छापेमारी की जा रही है। टेक्निकल सेल की मदद से अपराधियों तक पहुंचने की दिशा में काम हो रहा है। घटना स्थल से बुलेट का खोखा बरामद हुआ है।