ऐतेहासिक रही नववर्ष की शोभायात्रा
जमुआ / जन की बात
झारखण्ड के गिरिडीह के जमुआ में ऐतेहासिक रहा नववर्ष की शोभायात्रा…… शोभायात्रा में सैकड़ों की संख्या में स्थानीय युवकों की टोली भगवा रंग में रंगी नजर आई………..डीजे की धुन पर थिरकती रही युवको की टोली……… शनिवार को जमुआ में विश्व हिन्दू परिषद द्वारा निकाली गई शोभायात्रा में स्थानीय युवकों की भारी संख्या दिखी……सभी एक दूसरे को नववर्ष की बधाइयां दे रहे थे………और डीजे पर बज रहे भजनों पर जमकर नाच भी रहे थे…….
युवकों ने कहा कि आज बहुत हीं शुभ दिन है आज हीं के दिन से हिन्दू नववर्ष की शुरुआत होती है……और आज बासंती पूजन का पहला दिन है…..आज कलश स्थापना का दिन है……आज झूमने नाचने और आज के दिन का स्वागत करने का दिन है……
इस क्रम में स्थानीय प्रशासनिक पदाधिकारीगण भी…….पूरी तरह मुश्ताक दिखे…….शोभायात्रा में जमुआ बीडीओ अशोक कुमार, जमुआ पुलिस इंस्पेक्टर नवीन कुमार सिंह समेत ……..अन्य पदाधिकारी व जवान साथ साथ रहे……शोभायात्रा में हिन्दू संगठन, भाजपा कार्यकर्ता सहित सैकड़ों लोग शामिल हुए…..जमुआ पंच मंदिर से निकली शोभायात्रा जमुआ के विभिन्न पथों पर भ्रमण की……शोभायात्रा के दौरान लोगों ने हिंदू एकता से संबंधित नारे लगाए …… भारत माता की जय एवं जय श्रीराम से जमुआ गुंजायमान रहा……
मौके पर जमुआ विधायक केदार हाजरा, जिला गौसेवा प्रमुख बालगोविंद यादव, विश्व हिंदू परिषद प्रखंड अध्यक्ष पवन कुमार, नितेश कुमार, बिनय कुमार, पीयूष यादव, मनोज हजरा, प्रभात प्रभाकर, राजेश कुमार, दिनेश कुमार, भाजपा नेता राजेंद्र राय,
सांसद प्रतिनिधि राजेंद्र यादव, नितेश सिन्हा, सुरंजन सिंह, महेंद्र यादव, सुरेंद्र प्रताप, रामानंद सिंह, सूरज साव, अमन भदानी, पवन सिंह सोलंकी, संजीव कुमार, राजीव कुमार, अमित कुमार, रामरतन यादव, मुकेश, संदीप, हर्ष समेत सैकड़ों की संख्या में लोगों की उपस्थिति रही……..