रेम्बा / जन की बात
नाटकीय ढंग से एफ आई आर दर्ज होने की आधे घंटे पश्चात नाबालिक प्रेमिका ने अपने प्रेमी संघ हीरोडीह थाना में पुलिस के समक्ष 30 मई को सरेंडर कर दिया। प्रेमिका के पिता द्वारा दिए आवेदन के आलोक में हीरोडीह पुलिस कांड संख्या 73/ 22 अंकित कर धारा 366 ए के तहत प्रेमी विक्की कुमार को मंगलवार न्यायिक हिरासत में भेज दिया जबकि प्रेमिका को 164 के तहत बयान दर्ज कराने हेतु मजिस्ट्रेट के पास ले जाया गया। पुलिस के समक्ष प्रेमी प्रेमिका एक दूसरे के साथ जीने मरने की कसम खा रहे थे लेकिन उम्र का तकाजा था कि उन्हें कानूनी अड़चन का सामना करना पड़ा। बताया जाता है कि विक्की कुमार थाना क्षेत्र अंतर्गत पालमो का निवासी है। यहां यह बता दें कि दोनों प्रेमी प्रेमिका सोमवार को फरार हो गए। प्रेमिका के पिता ने स्थानीय हीरोडीह थाना में आवेदन देकर पुत्री को बरामद करने की गुहार लगाई थी। उक्त आवेदन के आलोक में पुलिस कार्यवाही करती उसके पहले ही प्रेमी प्रेमिका ने थाने में सरेंडर कर दिया। संप्रति उक्त प्रेम प्रसंग की चर्चा लोग चटखारे लेकर चौक चौराहे पर कर रहे हैं।