फोटोयुक्त मतदाता पुनरीक्षण : उपायुक्त ने किया सुपरचेकिंग
गिरिडीह/जन की बात
गुरुवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त, गिरिडीह द्वारा फोटोयुक्त मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम, 2022 के दौरान 30- जमुआ(अजा०) विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत प्राप्त दावा/आपत्ति प्रपत्रों में से चिन्हित किए गए दावा/आपत्ति प्रपत्रों का स्थलीय जॉच किया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त, गिरिडीह द्वारा निम्न स्थलों पर प्राप्त दावा/आपत्ति प्रपत्रों का स्थलीय जाँच किया गया :-
1. जमुआ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र(अ०जा०) के मतदान केंद्र संख्या 381- ग्राम पंचायत भवन चितरडीह।
2. जमुआ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र(अ०जा०) के मतदान केंद्र संख्या 323- प्राथमिक विद्यालय बरदबटिया
उल्लेखनीय है कि पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान प्राप्त दावा/आपत्ति प्रपत्रों में से कुछ प्रपत्रों का स्थलीय जाँच (Super checking with field verification) किया जाना होता है। इसी क्रम में उपरोक्त स्थलों पर प्राप्त दावा/आपत्ति प्रपत्रों का सत्यापन किया गया।