ग्रामीण क्षेत्रों की बालिकाओं को मिला मुख्यमंत्री सुकन्या योजना का लाभ
गिरिडीह/जन की बात
राज्य सरकार के निर्देश के आलोक में गिरिडीह जिला अंतर्गत आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का पंचायत स्तरीय शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। जहां सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं व जनोपयोगी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। साथ ही साथ उक्त योजनाओं से ग्रामीणों को लाभान्वित भी किया जा रहा है। आपके अधिकार -आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के माध्यम से हर जरूरतमंद को सरकारी योजनाओं व सुविधाओं से लाभान्वित करने का उद्देश्य है। जिसकी पूर्ति के लिए सभी पंचायतों, नगर निकायों में आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का बड़े स्तर पर संचालन किया जा रहा है। ताकि स्थानीय ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं के लाभ हेतु कहीं भटकना न पड़े, सरकार उनके पंचायत पहुंच कर उन्हें सरकारी योजनाओं से लाभान्वित करें। इस दिशा में सफल प्रयास किए जा रहे हैं। साथ ही कार्यक्रम के माध्यम से आमजनों की समस्याओं एवं शिकायतों का ऑन द स्पॉट निष्पादन भी किया जा रहा है। गिरिडीह जिला अंतर्गत सभी प्रखंडों अंतर्गत लगाये गए पंचायत स्तरीय शिविरों के माध्यम से सुदूर इलाकों की बालिकाओं को मुख्यमंत्री सुंकन्या योजना के तहत लाभ दिया जा रहा है। योजना से लाभान्वित होकर बालिकाएं अपनी प्रसन्नता जाहिर कर रही हैं। उन सभी का कहना है कि उनके पंचायत में शिविर लगने से उन्हें योजना की जानकारी मिल रही है और मुख्यमंत्री सुंकन्या योजना के तहत मिले लाभ से उन्हें बहुत लाभ मिलेगा। इस राशि से न केवल शिक्षा बेहतर होगा बल्कि समाज में अपनी पहचान बनाने में सफल हो पाएंगी। योजना का लाभ सहज रूप से मिल रहा है जिससे उनके परिजनों का उत्साह बढ़ा है। सभी ने सरकार का धन्यवाद कर आमजनों को शिविर का लाभ उठाने हेतु प्रेरित भी किया।
—————————————-
गिरिडीह जिला अंतर्गत सुदूर क्षेत्रों में आयोजित शिविर के माध्यम से व्यापक स्तर पर लोगों को लाभान्वित करने के प्रयास जारी हैं। 16 नवंबर से 24 नवंबर तक पंचायत स्तरीय लगाये गए शिविर के माध्यम से मुख्यमंत्री सुकन्या योजना के तहत कुल 2673 बालिकाओं को लाभान्वित किया गया है। शिविर के माध्यम से आमजनों को मुख्यमंत्री सुकन्या योजना के लाभ दिए जा रहे हैं। साथ ही योजना के सम्बंध में लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इस योजना की सहायता से बालिकाओं की शिक्षा,विकास और सामाजिक प्रतिष्ठा की प्रगति में बढ़ोत्तरी होगी।
————————————–
*प्रखंडवार सुकन्या योजना से लाभान्वित बालिकाओं की संख्या इस प्रकार है*
————————————–
गिरिडीह जिला अंतर्गत सुकन्या योजना से लाभान्वित बालिकाओं की संख्या इस प्रकार है। जिनमें से गिरिडीह सदर प्रखंड से 204, गांडेय प्रखंड से 894, सरिया प्रखंड से 223, डुमरी प्रखंड से 124, जमुआ प्रखंड से 623, बिरनी प्रखंड से 121, देवरी प्रखंड से 85, बेंगाबाद प्रखंड से 105, धनवार प्रखंड से 201, पीरटांड़ प्रखंड से 190 एवं तिसरी प्रखंड से 209 है। दिनांक 16.11.21 से 24.11.21 तक कुल 2673 बालिकाओं को सुकन्या योजना से लाभान्वित किया गया है।